नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी से दूसरी मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जनवरी 2017, 9:28 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू जल्द कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद सिद्धू का पार्टी में शामिल होना तय माना जा रहा है। वह अमृतसर पूर्व से चुनाव लड सकते हैं। पार्टी ने अभी तक इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

सिद्धू ने गुरूवार को राहुल गांधी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान पार्टी में शामिल होने और उनकी भविष्य की भूमिका पर चर्चा हुई।

सिद्धू की राहुल गांधी से यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दिसंबर के पहले सप्ताह में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। नवजोत कौर अमृसर पूर्व से विधायक थी। माना जा रहा है कि अमृतसर पूर्व से पत्नी की जगह इस बार खुद नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव ल़डेगें।

पंजाब कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू एक-दो दिन में औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो जाएगें। इसके बाद अमृतसर पूर्व से उन्हें उम्मीदवार बनाने का ऎलान कर दिया जाएगा।

इस बीच, कांग्रेस ने गुरूवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 23 और उम्मीदवारों के नाम का ऎलान कर दिया। इन प्रत्याशियों के साथ पार्टी अब तक सौ सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बाकी सीटों पर एक-दो दिन में प्रत्याशियों का ऎलान कर दिया जाएगा। पंजाब में 117 विधानसभा सीट हैं।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]