बीत क्षेत्र में मुकेश ने दी 12 करोड़ की सौगातें, कहा बीत में लिखी बदलाव की नई कहानी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 जनवरी 2017, 7:47 PM (IST)

ऊना। उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरोली हलके के बीत क्षेत्र में जनता को करीब 12 करोड लागत की विकास सौगातें दीं। इनमें 6 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत होने वाली लालूवाल.गोंदपुर सड़क के लिए शामिल रहे। इसके अलावा गोंदपुर बुला में 50 कनाल भूमि में 2 करोड़ की लागत से बने महात्मा गांधी पार्क का लोकार्पण भी शामिल था। उद्योग मंत्री ने 1 करोड़ 32 लाख की लागत से अमराली.गहुआ सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभए दुलैहड़ में 2 करोड़ 47 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास व भडियारा में 15 लाख से निर्मित वर्षा शालिका का लोकार्पण भी किया।
दुलैहड़ व गोंदपुर बुला में जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योगमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ विकास, गरीब की सेवा और कल्याण की राजनीति में यकीन रखते हैं और आलोचनाओं से बेपरवाह होकर हरोली विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा बीत क्षेत्र में बदलाव की नई कहानी लिखी गई है और यह प्रदेश के अग्रणी विकसित क्षेत्रों की कतार में भी खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा बीत क्षेत्र ने वह दौर भी देखा है जब मवेशी और लोग एक ही तालाब का पानी पीने को मजबूर थे और शिक्षा का कोई नेटवर्क न होने से अधिकांश लड़कियां घर से दूर जाकर न पढ़ सकने के कारण निरक्षर रह जाती थी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा 44 करोड़ की लागत से बीत क्षेत्र में पानी पहुंचाया जा रहा है और जल्दी ही लोगों को इस योजना का लाभ मिलने से बीत के खेत लहलहाने लगेंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली में 13 करोड़ से सिविल अस्पताल निर्मित करने के अलावा कुंगढ़त, दुलैहड़ व भदसाली को सीएचसी के तोहफे दिए गए हैं। जल्दी ही कुठार बीत व बीटन में पीएचसी खोली जा रही है। इस अवसर पर डीसी विकास लाबरू, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू, सुभद्रा देवी, मास्टर राजकुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नछत्तर सिंह, आशा कौशल, मुनीष राणा, अमनदीप मोनी, विनोद बिट्टू, रीटा देवी, उपनिदेशक उद्योग अंशुल धीमान, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एसई लोक निर्माण पीसी बंधन, एक्सियन जीएस राणा, एक्सियन एसआईडीसी एमआर कंवर, सीएमओ डा. प्रकाश दरोच व डा. निखिल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]