परकोटे में अवैध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों के विरोध में महापौर को सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 9:59 PM (IST)

जयपुर। धरोहर बचाओं समिति की ओर से बुधवार को परकोटे में अवैध व्यावासायिक कॉम्पलेक्सों के विरोध में महापौर अशोक लाहोटी से मुलाकात की। समिति के संरक्षक भारत शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को ज्ञापन प्रस्तुत किया। समिति ने महापौर को परकोटे के बिगड़ते स्वरूप और स्थानीय निवासियों की परेशानियों से अवगत कराया। इस पर महापौर ने जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद समिति ने डीसीपी यातायात हैदर अली जैदी से मुलाकात कर परकोटे में यातायात की योजना का मास्टर प्लान लिया। डीसीपी ने भी यातायात को सुचारू और व्यवस्थित रखने के लिए समिति से सुझाव मांगे और स्थानियों निवासियों को अवैध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों के कारण जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सत्यप्रकाश नाठा, धर्मेश यादव, मुकुल शर्मा औऱ ओमप्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।

[@ नई व पुरानी एक लाख की करेंसी से ठगी का था प्रयास, जानिए कैसे,,,,]