आखिर कब हटेंगी चुनाव प्रचार की ये वाॅल पेंटिंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 9:22 PM (IST)

हाथरस । यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसके चलते प्रदेश भर में जिलों के प्रशासन ने उम्मीदवार व दावेदारों को चुनाव प्रचार सामग्री हटाने के लिए समय दिया था । लेकिन उम्मीदवारों व दावेदारों ने आचार संहिता का पालन नहीं किया है ।

हाथरस में आरटीओ ऑफिस के पास भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे प्रत्याशियो की वाॅल पेंटिंग चुनाव प्रचार के लिये लिखी हुई है।

इस दीवार पर हुई यह वाॅल पेंटिंग को न ही जिला प्रशासन द्वारा पुतवाया गया है और न ही प्रत्याशियों द्वारा । आदर्श आचार संहिता लागू हुए एक सप्ताह हो गया है, अब यह सवाल उठता है कि क्या इन वाॅल पेंटिंग पर आचार संहिता लागू नहीं होती ?

[@ Punjab election 2017- नशे के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़]