महिलाओं की सुनवाई नहीं होने पर महिला थाना प्रभारी को मिली फटकार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 8:14 PM (IST)

श्रीगंगानगर। सरकार महिला अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिए भले ही लाख दावे करे, लेकिन अगर उन दावों की पोल पुलिस ही खोलने लग जाए तो अंदाज लगाया जा सकता है कि महिला अपराधों को कैसे रोका जाएगा। श्रीगंगानगर में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा की गई सुनवाई में ठीक ऐसा ही नजारा सामने आया। यहां महिलाओं से जुड़े मामलों में सुनवाई नहीं होने से नाराज महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने महिला पुलिस थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए एसपी को थाना प्रभारी विष्णु खत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।

राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई के दौरान कई पीडि़त महिलाओं ने व्यथा सुनाई कि महिला थाने में महिलाओं की सुनवाई नहीं होती है, बल्कि अपराधियों की सुनवाई अधिक होती है। कई प्रकार के मामलों में सुनवाई नहीं होने की शिकायत पीडि़ताओं ने की तो पता चला कि उन मामलो में पुलिस ने एफआर लगा दी और पीडि़त महिलाओ को इसके बारे में सूचना तक नहीं दी गई। पीडि़ताओं की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी को बुलाकर जवाब मांगा गया तो थाना प्रभारी ने महिलाओं के आरोपों को झूठा बताते हुए कई और मामलों में साक्ष्य नहीं जुटाने पर एफआर लगाना बताया।


[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]

महिलाओं से जुड़े मामलों की शिकायतें अधिक मिलने से नाराज आयोग अध्यक्ष ने कहां की महिला थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला महिला मंच बनाया जाएगा, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर शिकायत की जाएगी।

आगे तस्वीरों में देखें...

[@ Punjab Polls-परम्परागत राजनीति से बहुत अलग इस बार के चुनाव ]


आगे तस्वीरों में देखें...

[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]

[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]