लालू को पेंशन! इमरजेंसी में गए थे जेल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 7:09 PM (IST)

पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्क्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन मिल सकती है। इमरेंसी के विरोध में चले जेपी आंदोलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम के तहत लालू को मीसा के तहत जेल भेजा गया था। उसके करीब चार दशक बाद लालू राज्य में जेपी सेनानी पेंशन योजना के तहत 10,000 रूपए प्रतिमाह की पेंशन पाने के हकदार हो गए हैं।

लालू ने इसके लिए अप्लाई किया है, ऎसे में उन्हें पेंशन मिल सकती है। राज्य के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा, हमने पेंशन के लिए उनके (लालू) आवेदन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली है और उसे गृह मंत्रालय विभाग को पेंशन की अंतिम रकम तय करने के लिए भेज दिया है।

[@ Punjab election 2017- नशे के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़]

लालू की पेंशन 2009 से प्रभावी होगी, जब जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना लॉन्च की गई थी। लालू उस वक्त एक छात्र थे जब जयप्रकाश नारायण (जेपी) ने संपूर्ण क्रान्ति आंदोलन चलाया था।

[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]