चीन:2016 में आगजनी में 1,582की मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 3:39 PM (IST)

बीजिंग। चीन में 2016 के दौरान 3,12,000 आग की घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 1,582 लोगों की मौत हो गई और 1,065 अन्य घायल हुए। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आग के परिणामस्वरूप 3.72 अरब युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान दर्ज किया गया।

बयान के अनुसार, आग, आग के कारण हताहतों की संख्या और ऐसी आपदाओं से होने वाले आर्थिक नुकसान में 2015 की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक की कमी आई। बयान में कहा गया कि 2016 में किसी भी आगजनी की घटना में 10 लोगों से अधिक की मौत नहीं हुई।

[@ Punjab election-कौन करेगा राज, किसके सिर होगा मुख्यमंत्री का ताज...]

बिजली कनेक्शन देने में प्रावधानों का उल्लंघन, आग और धूम्रपान का लापरवाह उपयोग आपदाओं के शीर्ष तीन कारणों में शामिल रहा।
(आईएएनएस)

[@ EXCLUSIVE: डिंपल यादव को दी जाएगी अहम जिम्मेदारी]