जवान का वीडियो: BSF जांच रिपोर्ट देगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली। बीएसएफ जवान तेज बहादुर के वायरल हुए वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। गौरतलब है कि तेज बहादुर ने सैनिकों को दिए जाने वाले खाने पर सवाल उठाए हैं। वीडियो में तेज बहादुर ने खराब खाने और राशन घोटाले का आरोप लगाया था। तेज बहादुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो के वायरल होने के बाद तेज बहादुर को बॉर्डर से हटा दिया गया है। अब तेज बहादुर के वीडियो पर जम्मू कश्मीर में तैनात डीआईजी स्तर के अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। तेज बहादुर ने एक न्यूज चैनल को बताया था कि उसने खराब खाने और राशन घोटाने के बारे में प्रजेंट कमांडर से तीन चार बार शिकायत की थी लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उसने वीडियो डाला।

जवान का कहना है कि उसने सेना पर या सरकार पर सवाल नहीं उठाए हैं। जवान ने सीनियर अधिकारियों पर राशन घोटाले का आरोप लगाया है। हांलांकि तेज बहादुर का एक बार अनुशासनहीनता के मामले में कोर्ट मार्शल हो चुका है।


[@ उलझी ओम पुरी की डेथ मिस्ट्री: पहली पत्नी से दोबारा करना चाहते थे शादी]

बीएसफ केा कहना है कि वर्ष 2010 में एक वरिष्ठ अधिकारी पर बंदूक तानने के लिए तेज बहादुर यादव का कोर्ट मार्शल किया जा चुका है। बीएसफ का कहना है कि पिछले बीस साल की सेवा में तेज बहादुर यादव को चार बार कडी सजा मिल चुकी है, जिसके तहत उन्हें क्वार्टर गार्ड में भी रखा जा चुका है।

नशे में ड्यूटी करना, सीनियर का आदेश न मानना, बिना बताए ड्यूटी से गायब रहना और कमांडेंट पर बंदूक तानने तक का भी आरोप लगा था। 20 साल की ड्यूटी में तेज बहादुर पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, त्रिपुरा, में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

[@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]