ठगी का नया फार्मूला, बंधक बना ऑनलाइन मांगी फिरौती की रकम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जनवरी 2017, 09:20 AM (IST)

भरतपुर। नोटबंदी के बाद मेवात क्षेत्र में ठगी का पैटर्न भी बदल रहा है। भरतपुर से महज 40 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गोवर्धन में टटलूबाजों (ठगों) ने चावल का सौदा करने का झांसा देकर कर्नाटक के दो चावल व्यापारियों मुरलीधर वी. कामत व वैंकटाचला को गोवर्धन बुलाया। फिर बंधक बनाकर परिजनों से 2 लाख रुपए की फिरौती बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली। जिस खाते में रुपए डलवाए गए, वह अलवर की एचडीएफसी बैंक में अरशद नाम के व्यक्ति का है। नोटबंदी के बाद इस क्षेत्र में इस तरह फिरौती लेने की यह पहली घटना है। यहां से राहुल नाम का व्यक्ति व्यापारी मुरलीधर वी. कामत व वैंकटाचला को फोन कर अच्छा बासमती चावल सस्ती कीमत में देने की बात कर रहा था। फोन करने वाले ने चावल का रेट व नमूना भी उनके वाट्सएप पर भेजा था, जो उन्हें पसंद आ गया था। मुरलीधर ने बताया कि वे हवाई यात्रा कर रविवार को दिल्ली आए तथा वहां से मथुरा पहुंचे। रात को एक लॉज में रुके। सुबह लॉज मालिक से टैक्सी मंगवाकर सोमवार सुबह गोवर्धन आए। फोनकर्ता ने उनसे उनकी टैक्सी बस स्टैण्ड पर खड़ी कर पैदल ही राधाकुंड रोड स्थित किंग्स्टन होटल बुलाया। वह वहां पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें झांसे में लेकर बाइक पर बिठाया और बरसाना रोड पर कच्चे रास्ते से जंगलों में ले गए। वहां पहले से मौजूद 5-6 हथियारबंद लोगों ने मुरलीधर व उसके साथी को घेर लिया तथा हथियार दिखाकर नकदी, चैन व अंगूठी छीन ली। इसके बाद दोनों से मारपीट कर घर से फिरौती की रकम खाते में जमा कराने की बात की। जब दोनों ने इनकार किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट के बाद दोनों टूट गए और परिजनों से बदमाशों के बताए खाते में तत्काल दो लाख रुपए जमा करा दिए।

[@ 43की महिला,दिल आया19के लडके पर,अंजाम भयानक]