फीफा विश्व कप-2026 में 32 के बजाय खेलेंगी 48 टीमें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जनवरी 2017, 6:21 PM (IST)

ज्यूरिख। फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने मंगलवार को कहा कि 2026 में होने वाले विश्व कप में 32 के बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी। फीफा ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, फीफा काउंसिल ने सर्वसम्मति से 2026 विश्व कप में 48 टीमों की हिस्सेदारी पर सहमति जताई। अब तीन टीमों के 16 ग्रुप होंगे। 2026 में फीफा विश्व कप में तीन-तीन टीमों के 16 ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से दो टीमें अंतिम-32 दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। अब तक फीफा विश्व कप के तहत कुल 64 मैच हुआ करते थे लेकिन नए बदलाव के बाद कुल 80 मैच हुआ करेंगे।

महान फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना ने विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 48 करने की विवादास्पद योजना का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर विश्व फुटबाल की ताकतवर संचालन परिषद के अहम फैसला लेने से एक दिन पहले माराडोना ने सोमवार को यह बयान दिया। माराडोना ने फीफा के ज्यूरिख मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, यह मुझे शानदार विचार लगता है। उन्होंने कहा, ये उन देशों को अधिक मौके देगा जो प्रतियोगिता में कभी इस स्तर तक नहीं पहुंचे।

रोनाल्डीन्हो से करार चाहता है नासियोनाल

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

मोंटेवीडियो। उरुग्वे का प्रमुख फुटबॉल क्लब नासियोनाल ने विश्व कप जीतने वाली ब्राजीली टीम के सदस्य रहे रोनाल्डीन्हो के साथ करार की इच्छा जाहिर की है। क्लब के अध्यक्ष ने यह बात कही है। सितम्बर, 2015 में रियो दे जनेरियो के क्लब फ्लूमिनेंसी के साथ करार समाप्त होने के बाद से रोनाल्डीन्हो फ्री एजेंट हैं।

नासियोनाल के अध्यक्ष जोस लुइस रोड्रिग्वेज ने सोमवार को रेडियो 1010 से बातचीत के दौरान कहा, हम बीते 20 दिनों से रोनाल्डीन्हो के साथ सम्पर्क मे हैं। हम चाहते हैं कि वे हमारे साथ जुड़ें और इसके लिए हम कुछ प्रायोजकों को भी आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। रोनाल्डीन्हो को 2004 और 2005 में फीफा वल्र्ड प्लेअर ऑफ द इअर चुना गया था और वे 2002 में विश्व कप जीतने वाली ब्राजीली टीम के सदस्य रहे हैं।

वूल्फ्सबर्ग ने नटेप से करार किया


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

बर्लिन। जर्मन लीग क्लब वूल्फ्सबर्ग ने फ्रांसीसी मिडफील्डर नटेप के साथ करार की घोषणा की है। फ्रांस की अंतरराष्ट्रीय टीम के सदस्य नटेप ने जून 2021 तक के लिए वूल्फ्सबर्ग के साथ करार किया है। नए क्लब ने नटेप को 9 नम्बर की जर्सी दी है। इससे पहले नटेप स्टेड रीनाइस एफसी के लिए खेल रहे थे। 24 साल के इस खिलाड़ी ने रिनाइस के लिए 2014 के बाद से अब तक कुल 74 मैचों में 18 गोल किए। मौजूदा जर्मन लीग तालिका में वूल्फ्सबर्ग 13वें स्थान पर है।

बास्टोस ने किया पाल्मेरास के साथ करार


[@ 3 साल बाद हुई है युवी की वापसी, लगा चुके हैं 13 शतक, देखें]

साओ पाउलो। ब्राजील के पूर्व मिडफील्डर मिशेल बास्टोस ने ब्राजील के ही क्लब पाल्मेरास के साथ दो साल के करार कर लिया है। ब्राजीलियाई क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर बास्टोस ने अपने पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की। वेबसाइट पर जारी संदेश में बास्टोस ने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि पाल्मेरास की जर्सी पहनकर मैं कितनी खुशी महसूस कर रहा हूं। आशा है कि मैं टीम को खिताब जीताने में मदद दूं।

ब्राजील के 33 वर्षीय बास्टोस ने 2014 में रोमा से साओ पाउलो क्लब में शामिल होने के बाद क्लब के लिए 123 मुकाबले खेले। पाल्मेरास के साथ बास्टोस के करार की राशि के बारे में हालांकि कोई खुलासा नहीं किया गया है। बास्टोस ने ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के साथ 10 मुकाबले खेले हैं। बास्टोस पाल्मेरास में पिछले एक माह के दौरान शामिल होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।

ईस्ट बंगाल ने एमिरोव के साथ करार किया


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

कोलकाता। दिग्गज फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को आई-लीग में अपने चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर किर्गिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इदार एमिरोव के साथ करार की घोषणा की। एमिरोव इससे पहले तुर्किश लीग में तुरानसपोर के लिए खेल रहे थे लेकिन एक स्ट्राइकर के तौर पर उनका क्लब और राष्ट्रीय रिकार्ड प्रभावशाली नहीं रहा है।

29 साल के एमिरोव को उनके आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है। 6 फुट 2 इंच लम्बा होने के कारण वह ऊंचाई तक पहुंचकर गेंद को नियंत्रित करने के लिए मशहूर रहे हैं। अपने अंतिम आईलीग मैच में ईस्ट बंगाल को अपने घर में आइजल एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

(IANS)

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]