उलझी ओम पुरी की डेथ मिस्ट्री: पहली पत्नी से दोबारा करना चाहते थे शादी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जनवरी 2017, 5:27 PM (IST)

मुंबई। ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने सोमवार को पुलिस को बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि उनके पति की मौत नॉर्मल नहीं है इसलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों ही एंगल से पूरी जांच करे। नंदिता ने कहा कि उनके और ओम पुरी के बीच सब कुछ नॉर्मल होने वाला था। ऐसे में, सुसाइड की वजह नहीं दिखती। यह बात भी सामने आई है कि तलाक के बाद ओम फिर से पहली पत्नी सीमा से शादी की तैयारी में थे।
गौरतलब है कि 66 वर्षीय ओम पुरी शुक्रवार सुबह अपने फ्लैट पर मृत मिले थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि ओमपुरी के सिर में डेढ़ इंच गहरा और 4 सेंटीमीटर लंबा जख्म था।
8 करोड़ में होना था ओम-नंदिता का समझौता!

[@ EXCLUSIVE: डिंपल यादव को दी जाएगी अहम जिम्मेदारी]

ओम पुरी और उनकी पत्नी नंदिता पिछले साल अलग हो गए थे। ओम पुरी करीब तीन लाख रुपए महीना मेंटेनेंस नंदिता को देते थे। नंदिता उनके लोखंडवाला स्थित फ्लैट में रहती थीं। ओम पुरी से जुड़े लोगों का कहना है कि दोनों तलाक का फैसला ले चुके थे। 15 जनवरी को फैमिली कोर्ट में सुनवाई थी। सेटलमेंट अमाउंट करीब 8 करोड़ रुपए तय हुआ था। तलाक होने पर नंदिता को बाकी प्रॉपर्टी से हक छोडऩा पड़ता जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए मानी जा रही है। ओम की पूरी प्रॉपर्टी में आधा दर्जन फ्लैट और ऑफिस, खंडाला और करजत में फार्म हाउस और राजस्थान की एक प्रॉपर्टी शामिल है।
पूर्व पत्नी सीमा से शादी की तैयारी में थे ओम

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

कहानी में एक ट्विस्ट यह भी है कि तलाक के बाद ओम पुरी फिर से पूर्व पत्नी सीमा से शादी की तैयारी में थे। सालों पहले उनका तलाक हुआ था, लेकिन दो साल से दोनों काफी वक्त साथ गुजार रहे थे। सूत्र बताते हैं, ‘ओम अपने बेटे को सिनेमा में हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने वाले थे। बेटे की वजह से ही उनका नंदिता से हल्का जुड़ाव था।’
अनुपम खेर को रोक दिया था फ्लैट के बाहर

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

सूत्रों का कहना है कि ओम पुरी की मौत के बाद शुक्रवार सुबह 8.56 बजे नंदिता वकील लेकर ऑकलैंड पार्क स्थित फ्लैट पहुंचीं। बिल्डिंग के कुछ लोग और ओम पुरी का ड्राइवर राम प्रमोद मिश्रा वहां थे। नंदिता ने सबसे पहले शव देखा। फिर सीधे कमरे में गईं। फिर वहां मौजूद लोगों को बाहर कर दिया। अनुपम खेर को भी बाहर रुकने को कहा गया। शव अस्पताल ले जाते वक्त नंदिता ने ओम का बैग अपनी गाड़ी में रख लिया था। ओम पुरी का मोबाइल फोन भी गायब है।

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]