जल्द बाप-बेटे में हो सकती है सुलह, करीब पौने 2 घंटे तक चली बैठक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जनवरी 2017, 1:16 PM (IST)

लखनऊ।समाजवादी कुनबे में माना जा रहा है कि जल्द सबकुछ ठीक हो जाएगा और पिता-पुत्र दोनों बेहद मजबूती से अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दंभ भरते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक इन दिनों मुलायम सिंह के रुख में कुछ नरमी आई है और अब दोनों पक्षों के बीच जल्द ही सहमति बन सकती है। बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में मुलायम सिंह के साथ अखिलेश यादव की मीटिंग हुई। ये बैठक करीब पौने दो घंटे चली।जिसके बाद कयास लग रहे हैं दोनों में सुलह की सहमति बन गई है और जल्द इसका ऐलान भी संभव है। वहीं सोमवार को ही मुलायम सिंह ने कहा था कि समाजवादी पार्टी में अब कोई विवाद नहीं है और अखिलेश यादव ही पार्टी की ओर से अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी एक है और वो अखिलेश के लिए पूरे यूपी में प्रचार करेंगे। वहीं मुलायम सिंह यादव सोमवार को चुनाव आयोग गए और पार्टी चिह्न साइकिल पर दावा जताया।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

फिलहाल सपा के प्रत्याशी हर सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर असमंजस की स्थिति में है और विरोधी दल इस पारिवारिक लड़ाई पर जमकर चुटकी ले रहे हैं।खासकर बीएसपी और बीजेपी मौके को भुनाकर चुनावों में जीत का दम भर रहे हैं।

[@ लादेन के बाद अब बेटाUS के निशाने पर]