मुलायम अब बोले, पार्टी एक है, चुनाव के बाद अखिलेश ही सीएम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 10:14 PM (IST)

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में चल रहे दंगल के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश सूबे की मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी टूटने के सवाल पर उन्होंने कहा,पार्टी के टूटने का सवाल ही नहीं है। हम सब एक हैं और हम जल्द ही चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। माना जा रहा है कि मुलायम एकबार फिर मुलायम पडे हैं। वे अखिलेश को इस तरह से शायद संकेत दे रहे हैं।

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा,पार्टी की एकता के लिए पूरा प्रयास है और पार्टी टूटने का सवाल ही नहीं है। बता दें कि इससे पहले साइकल चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर मुलायम सिंह यादव शिवपाल और अमर सिंह के साथ इलेक्शन कमिशन जा चुके हैं।



[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]


याद रहे,मुलायम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह भी साफ किया था कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रमुख हैं। उन्होंने 1 जनवरी को अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुए समाजवादी पार्टी के अधिवेशन को फर्जी करार दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात हो सकती है।

इससे पहले की खबर...

एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार मुलायम सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की और `साइकिल` पर अपना दावा जताने के साथ ही अपने चचेरे भाई राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव पर पार्टी में झगड़ा लगाने का आरोप लगाया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात के बाद मुलायम ने रामगोपाल यादव की ओर स्पष्ट तौर पर इशारा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ `एक शख्स` पार्टी में समस्याएं पैदा कर रहा है।
उन्होंने कहा, कोई है, जो मेरे बेटे (अखिलेश) को बहका रखा है। मैंने उससे रविवार रात और आज (सोमवार) सुबह भी बात की है। मेरे और मेरे बेटे के बीच कोई विवाद नहीं है।

रामगोपाल यादव को सपा से निष्कासित...

मुलायम ने कहा, पार्टी में थोड़ा बहुत विवाद है, ज्यादा नहीं। इसके लिए सिर्फ एक शख्स जिम्मेदार है। लेकिन, मेरे लखनऊ पहुंचने पर मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। मुलायम सिंह ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव को सपा से निष्कासित किए जाने की सूचना दी है।

[@ खास खबर EXCLUSIVE: समाजवादी पार्टी की टाइमलाइन, कब और कैसे हुआ विवाद ?]