न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 6:37 PM (IST)

होंडा टू-व्हीलर्स एक ऐसी बाइक पर रिसर्च कर रहा है जो न हिलेगी और न डुलेगी। कहने का मतलब है कि यह एक सेल्फ कंट्रोल बाइक है जो अपना बैलेंस खुद करेगी। राइडर को इस मोटरसाइकिल को कंट्रोल करने की जरूरत नहीं होगी। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जो अपनी तरह की टेकनोलाॅजी वाली शायद पहली मोटरसाइकिल होगी। फिलहाल यह एक काॅन्सेप्ट है जिसपर रिसर्च चल रही है। लेकिन जो भी हो, यह एक चैलेंजिंग रिसर्च है। इस मोटरसाइकिल को नाम दिया है होंडा राइडिंग असिस्ट, जो एक रोबोटिक टेकनोलाॅजी काॅन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस काॅन्सेप्ट का डेमो लाॅस वेगस में हुए CES Show में किया गया था।[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ 28 हजार से शुरू है इन बाइक की कीमत, बज़ट में होगी फिट]

यह एक सेल्फ बैलेंसिंग और सेल्फ राइड बाइक तो है ही, साथ ही अपनी पार्किंग का स्पेस भी खुद ही तलाश लेगी। पहली नजर में इस बाइक को देखने पर यह एक स्पोर्टस बाइक जैसी ही दिखती है जिसमें डिस्क ब्रेक भी मौजूद है।

[@ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]

इसकी सीट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि राइडर सीट पर बैठे-बैठे ही स्पीड को कंट्रोल करने के साथ ही डायरेक्शन और स्टाॅप होने का इंटीगेशन दे सकता है। सेल्फ-बैलेंसिंग पर्सनल मोबेलिटी डिवाइस फंक्शन की वजह से यह संभव हुआ है।

[@ 2016 में इन कारों की डिजाइन ने मचाई देश में धूम]

इस मोटरसाइकिल की रिसर्च फिलहाल चल रही है। ऐसे में इसे कब लाॅन्च किया जाएगा या फिर इसका दाम कितना होगा, यह बता पाना मुश्किल है। लेकिन यह जरूर है कि यह मोटरसाइकिल टू-व्हीलर्स सेगमेंट में काफी कुछ चैंज कर देगी। रोबोटिक फीचर्स हैं, जाहिर है कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा होगी, लेकिन एडवांस टेकनोलाॅजी को कब तक अपने आप से दूर किया जा सकता है, यह तो आप खुद भी समझ सकते हैं।

[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]