मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 5:11 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 13 जनवरी से पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे ब्रिसबेन में होगा। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था और उसके हौसले काफी बुलंद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीवन स्मिथ संभालेंगे, जबकि पाकिस्तान की बागडोर अजहर अली के हाथों में है। दोनों देश आज तक 93 बार भिड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 58 और पाकिस्तान ने 31 वनडे में बाजी मारी। एक वनडे टाई रहा और तीन का परिणाम नहीं निकला।

अब हम देखेंगे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मुकाबलों में खेली गई 10 सबसे बड़ी पारियां :-[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

मैथ्यू हेडन

कब : 30 अगस्त 2002
कहां : नैरोबी
पारी का विवरण : 146 रन, 128 गेंद, 12 चौके, 6 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 224 रन से जीता


[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

एंड्रयू साइमंड्स

कब : 11 फरवरी 2003
कहां : जोहानसबर्ग
पारी का विवरण : नाबाद 143 रन, 125 गेंद, 18 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 82 रन से जीता


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

ज्यॉफ मार्श

कब : 10 जनवरी 1989
कहां : मेलबोर्न
पारी का विवरण : नाबाद 125 रन, 121 गेंद, 9 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 6 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

रिकी पोंटिंग

कब : 10 नवंबर 1998
कहां : लाहौर
पारी का विवरण : नाबाद 124 रन, 129 गेंद, 10 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 7 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


[@ इस क्रिकेटर के पास नहीं बचा संन्यास के अलावा चारा]

मार्क वॉ

कब : 22 अक्टूबर 1994
कहां : रावलपिंडी
पारी का विवरण : नाबाद 121 रन, 134 गेंद, 9 चौके
नतीजा : पाकिस्तान 66 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

डीन जोंस

कब : 2 जनवरी 1987
कहां : पर्थ
पारी का विवरण : 121 रन, 113 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 1 गेंद पहले 1 विकेट से जीता


[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

शेन वाटसन

कब : 3 मई 2009
कहां : अबु धाबी
पारी का विवरण : नाबाद 116 रन, 146 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 18 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


[@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]

कामरान अकमल

कब : 3 मई 2009
कहां : अबु धाबी
पारी का विवरण : नाबाद 116 रन, 115 गेंद, 13 चौके
नतीजा : पाकिस्तान 18 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


[@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]

एजाज अहमद

कब : 10 नवंबर 1998
कहां : लाहौर
पारी का विवरण : 111 रन, 109 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 7 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

जहीर अब्बास

कब : 8 अक्टूबर 1982
कहां : लाहौर
पारी का विवरण : 109 रन, 95 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 28 रन से जीता
इस क्रिकेटर के पास नहीं बचा संन्यास के अलावा चारा