गर्म पोशाकों का किया वितरण, बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 4:45 PM (IST)

भरतपुर। उपखण्ड डीग की उपतहसील जनूथर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दांतलौठी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मेें सोमवार को गरीब,असहाय बच्चों को प्रधानाचार्य छाजूराम की अध्यक्षता में दो सौ बच्चों को गर्म पोशाक जर्सी,स्वेटर का वितरण किया गया। जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरों पर अजीब मुस्कान देखने को मिली।

जैसा कि विदित है गत माह सोलह दिसम्बर को एसडीएम दुलीचंद मीणा की पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायती जन कल्याण शिविर के दौरान विद्यालय के औचक निरीक्षण में कुछ गरीब, बे-सहारा बच्चों को बिना गर्म पोशाक के देखा कि भामाशाहों को मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आह्वान किया ,जिसमें लोगों ने काफी बड़चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान इकसठ हजार रुपये की राशि जनसयोग से एकत्रित की गई। जिससे बच्चों को गर्म पोशाक खरीदने का निर्णय किया गया। पोशाक वितरण के दौरान प्रधानाचार्य छाजूराम ने गांव के भामाशाहों के साथ कर्मचारीयों की मदद की पहल के प्रति साधुवाद प्रकट किया। वहीं उपप्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने धनवान समपन्न वर्ग को आपसी झगडे में पैसा बहाने के बजाय छात्रों की मदद कर पुण्य अर्जित करना चाहिए की बात रखी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जगदीश चौधरी,उप सरपंच बिजेन्द्र सिंह,वार्ड पंच रामलाल,देशराज,अध्यापक विजय सिंह,परभाती,विजयपाल,नेतराम,वीरेन्द्र,व्याख्यता अंग्रेजी प्रेम सिंह,साक्षरता प्रेरक हरिओम सिंह एवं गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]