हरी-भरी भिंडी के सेहतभरे लाभ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 6:38 PM (IST)

प्राचीन काल से ही हरी भिंडी को खाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। आयुर्वेद में भिंडी के कई चमत्कारी गुणों के बारें में बताया गया है। भिंडी के अनेक स्वास्थ्यवद्र्धक फायदे मौजूद है। इसके वैकल्पिक उपयोग बहुत सारे हैं, जिन लोगों को भिंडी खाने में खान में बहुत स्वादिष्ट लगती है पर इसके फायदे भी मालूम है। तो आइये जानते हैं हरी-भरी भिंडी के सेहतभरे लाभ के बारे में...

[@ सर्दियों में गर्म स्नान के लाभ ही लाभ]

एनीमिया से बचाये-: हरी भिंडी में मौजूद आयरन तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह रक्त में हीमोग्लोबिन का निर्माण करते हैं, जिससे आप एनीमिया से बचे रहते हैं। इसके साथ ही भिंडी में मौजूद विटामिन के रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है, जिससे किसी मुश्किल परिस्थिति में शरीर से रक्तस्त्राव बहुत कम होता है।


[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]

भिंडी के इस्तेमाल से बाल लंबे समय तक काले व घने बने रहते हैं, तो भिंडी का आप ज्यादा-ज्यादा से करें, साथ ही यह बालों की रूसी को भी दूर रखती है। बाउंसी हेयर पाने की ख्वाहिश है तो भिंडी के छोटे-छोटे टुकडे काटें और उसमें आधा नींबू निचोड लें। इसे सिर धोने में इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों को काफी लाभ मिलेगा।

[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]

भिंडी में प्रोटीन, कैल्शियम, वसा, कार्बोहाइड्रेट, सोडियम और लौहा के साथ-साथ फास्फोरस हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद पोषक तत्व है।

[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]

हाल ही हुई रिसर्च के अनुसार भिंडी में मौजूद तत्व आंतों में होने वाले कोलोन कैंसर के जहरीले तत्वों को दूर करते हैं। भिंडी कैंसर में फायदेमंद साबित होती है।

[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]

भिंडी खाएं वजन घटाएं-: वजन को कंट्रोल करने के लिए भिंडी काफी लाभकारी होती है। भिंडी शरीर में फैट को बढने से रोकती है जिस वजह से बॉडी पर अतिरिक्त चर्बी कम होने लगती है और वजन कंट्रोल हो जाता है।

[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]