स्कूलों में इंटर्नशिप के दौरान मानदेय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 2:03 PM (IST)

अजमेर। विद्यालयों में बीएड व बीएसटीसी छात्रों द्वारा पढ़ाने पर शिक्षण मानदेय दिए जाने की मांग की लेकर सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। एमडीएस विश्वविद्यलाय छात्र संघ अध्यक्ष दीनाराम धोलिया ने बताया कि बीएड व बीएसटीसी के छात्रों को स्कूलों में पांच महीने की इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को पढ़ाना होता है। ऐसे में कुछ सरकारी टीचर स्कूलों से गायब रहते हैं और पढ़ाते नहीं हैं। सारा जिम्मा इन बच्चों पर डाला दिया जाता है। इसका इनको मानदेय भी नहीं दिया जाता। इसी मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने प्रशासन को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि समय रहते विद्यर्थियों को मानदेय की व्यवस्था की जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जितेंद्र गुर्जर, गजेंद्र शेखावत, प्रवीण पालसिप, भूपेंद्र, मनोज, श्वेता, रेखा, बीना सहित कई छात्र मौजूद रहे।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]