नोटबंदी से लगी कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम: चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जनवरी 2017, 08:56 AM (IST)

नागौर। केन्द्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से देश में काला धन, आंतकवाद, भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। वे ग्रामीण व शहर भाजपा मंडल की ओर से आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देश के विकास व आमजन के कल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों से विपक्ष बौखला गया है और जनता को झूठ के सहारे गुमराह कर रहा है। अध्यक्षता करते हुए विधायक मनोहरसिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का संबल ही पार्टी को आगे बढ़ाता है। बैठक में देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ा, महामंत्री शहर अध्यक्ष हनुमानमल जांगिड़, जगदीश यायावर, गोविन्द सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्रामीण उपाध्यक्ष रविन्द्रसिंह, देवाराम पटेल, शहर मंत्री नारायणसिंह, जगदीश पारीक, पालिका उपाध्यक्ष भाणुखां टाक, जिला कार्य समिति सदस्य गणेश चबरवाल, सरपंच पदमसिंह, अंजना शर्मा, जिप सदस्य पन्नाराम भामू, पार्षद इदरीशखां आदि मौजूद थे। सदस्य चबरवाल ने किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग रखी जिस पर चौधरी ने जिला कलक्टर से वार्ता कर उचित निर्देश दिए।

[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]