जानलेवा साबित हो सकती है मेट्रो रेल मार्ग के आसपास पतंगबाजी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 जनवरी 2017, 5:16 PM (IST)

जयपुर। जयपुर मेट्रो ने शहर के लोगों से मेट्रो रेल मार्ग के आसपास पतंगबाजी नहीं करने की अपील की है। मानसरोवर से चांदपोल के बीच 9 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग की ऊंचाई 30 मीटर है और इसके बिजली के तारों में चौबीस घंटे 25000 वोल्ट का करंट दौड़ता रहता है। परिचालन निदेशक सीएस जीनगर ने बताया कि पिछली बार मकर संक्रांति पर्व पर रेल मार्ग और बिजली लाइनों में चाइनीज मांझे और पतंगे फंसने से कई बार फॉल्ट हो गया था। इससे ट्रेनों की छतों को भी नुकसान हुआ।

जान का भी है खतरा

परिचालन निदेशक सीएस जीनगर ने बताया कि तारों में मांझा फंसने पर पतंग उड़ाने वाले को करंट भी लग सकता है। जो जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस आयुक्त एवं कलेक्टर जयपुर ने भी 31 जनवरी तक चाइनीज एवं मेटेलिक मांझे के उपयोग पर रोक लगाते हुए अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]