सानिया ने सैंड्स के साथ जीता खिताब, लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 जनवरी 2017, 11:16 AM (IST)

ब्रिस्बेन। भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शनिवार को ब्रिस्बेन ओपन में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। सानिया ने अमेरिका की अपनी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ फाइनल मुकाबले में एकातेरिना मकारोवा और एलीना वेस्निना की रूसी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से आसन मात देकर सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया।

सानिया को हालांकि इस खिताबी जीत का रैंकिंग में फायदा नहीं मिला और बीते 91 सप्ताह से शीर्ष पर चल रहीं सानिया दूसरे नंबर पर खिसक गईं। शीर्ष स्थान पर उनकी जोड़ीदार माटेक सैंड्स ने कब्जा जमाया है। डब्ल्यूटीए के ट्विटर हैंडल पर मैच के बाद सानिया का बयान शेयर किया गया है, जिसमें सानिया ने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं मिस वल्र्ड नंबर-1 का ताज किसी और को सौंप रही हूं। सानिया पिछले वर्ष भी यह खिताब जीतने में सफल रही थीं।

[@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]

हालांकि पिछले वर्ष उन्होंने यह खिताब अपनी सबसे सफल जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ जीता था। सानिया ने कहा, वेस्निना और मकारोवा के खिलाफ हमारे मुकाबले हमेशा ही कांटेदार होते हैं। मौजूद चैम्पियन के तौर पर लौटना हमेशा ही अच्छा लगता है। मेरी जोड़ीदार और सबसे अच्छी मित्र का शुक्रिया। हमने साल भर बाद यह मैच साथ खेला। पिछली बार हम सिडनी ओपन में साथ खेले थे।

फाइनल में दिमित्रोव के सामने होंगे निशिकोरी


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

ब्रिस्बेन। जापान के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी की निशिकोरी ब्रिस्बेन ओपन के फाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे। दिमित्रोव ने शानिवार को सेमीफाइनल मैच में उलटफेर करते हुए कनाडा के मिलॉस राओनिक को मात दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में निशिकोरी ने स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को हराया। विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी राओनिक को 87 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(9-7), 6-2 से मात दी।

दिमित्रोव ने रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए राओनिक से पहले आमेरिका के स्टीवन जॉनसन, फ्रांस के निकोलस माहुट, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात दी। अब उनकी कोशिश निशिकोरी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की होगी। निशिकोरी ने सेमीफाइनल में वावरिंका को 7-6(7-3), 6-3 से मात दी। वह दिमित्रोव को 1,000 मास्टर्स शंघाई (2013) मियामी (2014) और हाल ही में कनाडा ओपन (2016) में हरा चुके हैं।

गैर वरीय सिनियाकोवा ने जीता शेनझेन ओपन खिताब


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

शेनझेन (चीन)। चेक गणराज्य की महिला टेनिस स्टार कैटरीना सिनियाकोवा ने शनिवार को हुए फाइनल मैच में एलिसन रिस्के को हराते हुए शेनझेन ओपन का महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। 7,50,000 डॉलर इनामी राशि वाला शेनझेन ओपन खिताब गैर वरीयता प्राप्त सिनियाकोवा के करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

सिनियाकोवा ने फाइनल मुकाबले में आठवीं वरीय रिस्के को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। सिनियाकोवा ने कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं बेहद खुश हूं कि मैंने करियर का पहला खिताब जीत लिया है। मेरे लिए यह मैच बहुत कठिन था। मेरे खयाल से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई। खैर, कुछ भी हो, मैंने इतना अच्छा तो खेला ही कि खिताब जीत पाई।

[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

सिनियाकोवा टूर्नामेंट में सबसे युवा खिलाड़ी थीं। वह 10 मई को 21 वर्ष की हो जाएंगी। फाइनल मैच के पहल सेट का पांचवां गेम परिणाम बदलने वाला साबित हुआ। सिनियाकोवा इस गेम में 0-4 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह गेम जीते और बढ़त हासिल कर ली। फाइनल मैच हारने के बाद रिस्के ने कहा, निश्चित तौर पर आज वह बेहतर खिलाड़ी थीं, इसलिए खिताब की हकदार थीं। मेरे लिए सीख लेने वाला मैच रहा। हालांकि इस सप्ताह मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। भले मैं आज खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन मैं अब आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान लगा रही हूं।

(IANS)

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]