प्रतियोगिता से आने वाले दिनों में अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे:सांसद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जनवरी 2017, 6:27 PM (IST)

उदयपुर। द्वितीय जनजाति छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को सांसद अर्जुनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में गांधी ग्राउंड पर समारोहपूर्वक समापन हुआ। सांसद द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की के साथ पिछले तीन दिन से प्रदेश भर से आए जनजाति खिलाडिय़ों का यह खेल मेला समाप्त हुआ। अतिथियों ने विजेता टीम एवं खिलाडिय़ों को सम्मानित किया तथा अगली बार और अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया। समापन समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता से आने वाले दिनों में अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे। उन्होने देश में प्रो-कबड्डी की लोकप्रियता को देखते हुए उसके मापदंड पर खरे उतरने वाले खिलाड़ी तैयार करने हेतु आह्वान करते हुए सभी उपस्थित कोच से कहा कि वे इस दिशा में प्रयास करें।
पिछले दिनों तीरन्दाजी में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राहुल मीणा एवं सुभाष मईड़ा को अत्याधुनिक धनुष उपलब्ध करवाने हेतु सांसद मद से सहायता देने की घोषणा की। जनजाति छात्रावासों में सुविधाओं के विस्तार हेतु भी आवश्यता पडऩे पर सांसद मद से राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। विधायक फूलचंद मीणा व अमृतलाल मीणा ने भी समरोह में कहा कि जनजाति बालक-बालिकाओं के खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करने की कामना करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया। अतिथियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रही टीम एवं खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, सरस डेयरी चेयरपर्सन गीता पटेल, जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त भवानी सिंह देथा, अतिरिक्त आयुक्त हर्ष सावनसुखा व रुकमणी सिहाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]

वालीबॉल व तीरंदाजी रिकर्व में रहा उदयपुर का दबदबा
प्रदेश के 28 जनजाति छात्रावासों के 571 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। वालीबॉल में छात्र वर्ग में खेल छात्रावास सरदारपुरा की टीम विजयी रही वहीं छात्रा वर्ग में खेल छात्रावास मधुवन की टीम ने बाजी मारी। सुनील एवं ऊषा को श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इसी प्रकार कबड्डी छात्र वर्ग में सरदारपुरा खेल छात्रावास एवं छात्रा वर्ग में टोंक जिले की टीम विजयी रही। सौ मीटर रेस के छात्र वर्ग में उदयपुर के शंकरलाल, छात्रा वर्ग में खेल छात्रावास मधुवन की सिम्पल मीणा ने बाजी मारी। तीरंदाजी की इंडियन राउन्ड 30 एवं 20 मीटर छात्राओं की स्पर्धा में तलवाड़ा खेल छात्रावास की सीमा मईड़ा ने जीत हासिल की। छात्र वर्ग की तीरंदाजी की इंडियन राउन्ड 50, 30 एवं 20 मीटर में आवासीय विद्याल प्रतापगढ़ के शंकरलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर रेस छात्र वर्ग में तिजवड़ के हरिश्चंद्र डामोर व छात्रा वर्ग में खेल छात्रावास मधुवन की किरण मीणा विजेता रहे। तीरंदाजी रिकर्व 70 व 50 मीटर स्पर्धा के छात्र वर्ग में तीरंदाजी अकादमी उदयपुर के राहुल मीणा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। छात्रा वर्ग में खेल छात्रावास मधुवन की कोमल मीणा प्रथम रही।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

चित्रकला प्रतियोगिता में बिखरे रंग
दो वर्गों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जनजाति छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। उनके बनाएं चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया एवं प्रशंसा की। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र वर्ग में जनजाति छात्रावास सांतपुर के अशोक कुमार ने सबसे सुंदर चित्र बनाया। छात्रा वर्ग में खेल छात्रावास मधुवन की वंदना मीणा प्रथम रही। कक्षा 9 से 12 के छात्र वर्ग में आवासीय छात्रावास प्रतापगढ़ के दीपक मईड़ा तथा छात्रा वर्ग में खेल छात्रावास पुनाली की इंद्रा मकवाना द्वारा बनाए गए चित्र सर्वश्रेष्ठ रहे।
स्वच्छ भारत मिशन की वॉल पर आए रोचक संदेश
प्रतियोगिता के दौरान स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देने हेतु बनाई गई विशेष वॉल पर स्वच्छता का संदेश देते कई रोचक संदेश लिखे गए। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा ने सर्वप्रथम अपना संदेश लिखा था। तीन दिन में पूरी वॉल रोचक संदेशों से पट गई। ... कचरो नाको खाड़ा में, सफाई राखो घर-बाड़ा में.. , ताजो वागड़ हाजो राजस्थान, तभी होवे हमारो देश हाजो..., मानवता का मान रहे, स्वच्छ राजस्थान रहे... जैसे रोचक संदेशों के माध्यम से अतिथियों एवं खिलाडिय़ों ने स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन किया। समापन कार्यक्रम के दौरान ही पैरोडी के माध्यम से स्वच्छता, शिक्षा एवं कुरीतियों के खिलाफ मनोरंजक संदेश भी दिए गए।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]