कोर्ट के रिकॉर्ड रूम से पत्रावली गायब, मामला दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जनवरी 2017, 2:13 PM (IST)

धौलपुर। न्यायालय सहायक जिलाधीश के एक निर्णय की पत्रावली रिकॉर्ड रूम से गायब होने, उसमें काट छांट करने पर जिला कलेक्टर के आदेश पर निहालगंज थाने में वरिष्ठ लिपिक की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक न्यायालय सहायक जिलाधीश धौलपुर के 12 अगस्त, 1997 के उनवानी पीम बनाम बेदरिया निर्णय की पत्रावली जिला अभिलेखागार राजस्व कार्यालय कलेक्ट्रेट धौलपुर में जमा था। रिकॉर्ड रूम की जिम्मेदारी जिला अभिलेखागार कार्यालय के प्रभारी कार्यालय सहायक बृजेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ की थी। रिकॉर्ड रूम से पत्रावली गायब हो गई, लापरवाही पूर्ण तरीके से पत्रावली में काट-छांट की गई है। इस पर जिला कलेक्टर शुचि त्यागी के आदेश पर वरिष्ठ लिपिक मुन्नालाल पुत्र नेकसिया जाटव निवासी आनंद नगर कॉलोनी सैंपऊ रोड धौलपुर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ निहालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

[@ रेप के झूठे मुकदमों में फंसाकर करोड़ों ऐंठने वाला गिरोह गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल वाले लोग थे शामिल ]