आज रात से शुरू होगी यूपी सरकार की डायल 100 योजना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जनवरी 2017, 2:11 PM (IST)

लखनऊ। यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट डायल 100 योजना शनिवार रात आठ बजे से शुरू हो जाएगी। रात आठ बजे के बाद 100 नंबर पर की जाने वाली सभी कॉल लखनऊ कंट्रोल रूम में जाकर मिलेंगी और यहीं से ही रिस्पांस टाइम और कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जाएगी।पुलिस का दावा है कि योजना शुरू होने के बाद पुलिस के रिस्पांस टाइम में सुधार होगा। आपको बता दें कि प्रदेशभर में शुरू होने जा रही डायल 100 योजना देश की इतने वृहद स्तर पर चालू होने वाली पहली अत्याधुनिक एवं गूगल बेस्ड सेवा है। इसे शुरू करने के लिए करीब एक साल से तैयारी चल रही थी। यह पूरी योजना जीपीएस औरगूगल मैप के माध्यम से संचालित होगी। इसके लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम बनाया गया है, यहां कॉल पिक करने के लिए निजी कर्मचारियों को रखा जा रहा है।

[@ Exclusive:खेल संघों में राजनीति के खिलाड़ियों का खेल]