सपा नेता अंबिका चौधरी ने कहा,सब ठीक हो जाएगा,पार्टी एक रहेगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जनवरी 2017, 1:40 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी में जारी संकट के बीच सुलह का रास्ता निकालने का प्रयास शनिवार को भी जारी है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और शिवपाल सिंह यादव मुलाकात करके बाहर निकल गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद एसपी नेता अंबिका चौधरी ने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और पार्टी एक रहेगी।

अखिलेश यादव के वकील देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वह मुलायम सिंह यादव के घर जवाब की कॉपी देने आया था जो रामगोपाल ने फाइल किया था। मेरे आने पर एक कर्मचारी ने दो से तीन बार किसी से बात की और कॉपी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब हम इलेक्शन कमिश्न जाएंगे और जवाब दाखिल करेंगे।

सपा में पिता-पुत्र में सुलह की कोशिशें जारी हैं। आज भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।


इससे पूर्व की खबर के अनुसार...


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह आज प्रेस कांफ्रेस कर अलग चुनाव लडने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में आजम खान उनको समझाकर सुलह कराने में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर अखिलेश-मुलायम के बीच किसी समझौते पर बात बनी तो मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर कोई बडा ऐलान भी कर सकते हैं।

लेकिन सपा में सुलह होती नहीं दिख रही है। अखिलेश गुट ने दावा किया है कि अब अखिलेश ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। अखिलेश समर्थकों का कहना है कि 90 फीसदी लोगों ने अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष चुना है।

साथ ही उनका कहना है कि पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिए अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। अखिलेश गुट का कहना है कि अखिलेश अब अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते।


[@ EXCLUSIVE: पांच राज्यों के चुनाव में आखिर किसके सर होगा ताज?]

साथ ही उनका कहना है कि परिवार के निजी रिश्तों का हवाला देकर अखिलेश यादव को इमोशनल ब्लैक मेल किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने चुनाव को लेकर घोषणापत्र भी तैयार कर लिया है।
माना जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद अखिलेश कभी भी अपना घोषणापत्र जारी कर सकते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर 9 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]