व्यक्तित्व का निर्माण अच्छी शिक्षा से होता है: देवासी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 जनवरी 2017, 5:42 PM (IST)

जालोर। कस्बे मे स्थित राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। समारोह में भुपेन्द्र देवासी उपाध्यक्ष राजस्थान पशुपालन कल्याण बोर्ड के मुख्य अतिथि ,कोमल परिहार विभाग सन्योजक एबीवीपी राजस्थान के मुख्य वक्ता, आहोर प्रधान राजेश्वरीकंवर, एसडीएम प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालाराम देवासी के विष्शिठ आतिथ्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य पी.आर. चौधरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । अतिथियों ने छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों को माला पहनाकर छात्रसंघ कार्यालय मे कुर्सी पर बैठाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद मुख्य समारोह स्थल पर मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित किया गया ।
समारोह में भुपेन्द्र देवासी ने कहा कि व्यक्तित्व का निर्माण अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार और अच्छे संगठन से ही होता हैं । मुख्य वक्ता के रूप मे एबीवीपी की विभाग प्रमुख कोमल परिहार ने कहा कि कॉलेज मे छात्र छात्राओं के लिये हर वर्ष सरकार की ओर से फंड मुहैया कराया जाता है । फंड का पैसा छात्रों के हितों में लिए लगाया जाए इसकी पुर्ण व्यवस्था करना छात्रसंघ की जिम्मेदारी है। समारोह को प्राचार्य पी.आर. चौधरी, डॉ सुरेन्द्रसिंह अहलावत, डॉ गोपीकिशन चितारा, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कुमावत और उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव कोमल राठौड, संयुक्त सचिव कालाराम ने उपस्थित थे। इस अवसर पर सन्दीप जोशी, गोपालसिंह राजपुरोहित, करणसिंह बालोत, जालोर कॉलेज के पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह मण्डलावत, हुकमीचन्द सोलंकी, दशरथ रामावत, गिरिराजसिंह चारण, भगवत गर्ग, प्रकाशपुरी, धीरज बोराणा, गिरिश दवे, अमृतसिंह, सुजाराम देवासी, जगदीश प्रजापत सहित सैकड़ों छात्र छात्राये और गणमान्य नागरिक मौजुद थे।

[@ Punjab election- सिदू के साथ कई भाजपा नेता भी बगावत को तैयार ]