किसी नतीजे पर नहीं पहुंची सपा की लड़ाई, बीजेपी और बसपा चुनाव प्रचार में जुटी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 जनवरी 2017, 5:19 PM (IST)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में बाप-बेटे में वर्चस्व की लड़ाई जारी है। गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही सुलह की कवायद अभी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची । राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने विवाद जारी रहने का ठीकरा अमर सिंह पर फोड़ते हुए कहा, `अगर अमर सिंह लखनऊ नहीं आते तो बात सुलझ जाती। पर अब वह आ गए हैं तो सुलह मुश्किल है।` इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसी बड़े ऐलान का फैसला लिया था। लेकिन बाद में पत्रकार वार्ता के रद्द होने की खबर आई। वहीं अमर सिंह ने यह एक बार फिर कहा कि अगर उनके इस्तीफे से परिवार में विवाद थम जाता है तो वे इसके लिए तैयार हैं। जानकारों का मानना है कि पेंच राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ही फंसा हुआ है। मुलायम खेमा चाहता है कि अखिलेश तुरंत यह पद छोड़ें।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

फिलहाल सपा की ये लड़ाई किस मोड़ पर पहुंचेगी ये तो अभी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तो साफ है कि सपा चुनाव प्रचार से दूर है और पारिवारिक झगड़े का फायदा बीजेपी और मायावती खूब उठा रहे हैं।

[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]