SC ने स्वीकारा काटजू का माफीनामा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 जनवरी 2017, 4:26 PM (IST)

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू के बिना शर्त माफीनामे को स्वीकार कर लिया है और इसी के साथ उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई को बंद कर दिया। केरल के सौम्या हत्याकांड में अवमानना के मामले का सामना कर रहे जस्टिस काटजू ने कहा था कि वह खुली कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं। इसी के साथ उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट से अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने की गुहार लगाई गई थी। उनकी ओर से कहा गया था कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उन्होंने इस केस से संबंधित अपने सारे फेसबुक पोस्ट भी हटा दिए हैं।

[@ Exclusive: आखिर क्या कहता है सपा का संविधान ]

दरअसल, केरल के सौम्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जस्टिस काटजू ने गलत ठहराया था और इसके बाद 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट आकर बहस में हिस्सा लेने को कहा था। इसके बाद वह कोर्ट में पेश हुए और काफी गहमागहमी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अदालत की अवमानना का नोटिस जारी कर 6 हफ्तों में जवाब मांगा। उसके बाद अब उनके माफी मांगने और अवमानना की कार्रवाई बंद होने के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।

[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]