ओमपुरी के निधन से सदमें में बॉलीवुड

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 जनवरी 2017, 11:51 AM (IST)

बॉलीवुड के मांझे हुए कलाकार दिग्गज अभिनेता और थिएटर आर्टिस्ट ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहें। शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। ओम पुरी की उम्र 66 थी। ओम पुरी उन चंद कलाकारों में से थे, जिन्होंने समानान्तर सिनेमा से लेकर कमर्श‍ियल सिनेमा तक में कामयाबी हासिल की। उनकी मौत की खबर सुन कर हर कोई चकित रह गया। फिल्म इंडस्ट्री, खासतौर से उनके साथ काम करने वाले लोग और उनके फैंस सकते में हैं। ओम पुरी के मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड का गलियारा शोक में डूबा हुआ है।

वहीं बॉलीवुड और खेल जगत ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धां​जली दी...
—अशोक पंडित ने कहा लिखा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे, आज सुबह ही उनका निधन हो गया, शॉक्ड है।
— करण जौहर ने लिखा कि दमदार ​अभिनेता और दमदार फिल्मोग्राफी। बॉलीवुड ने एक बेहतरीन अभिनेता खो दिया।
— महेश भट्ट ने ट्व‍िटर पर लिखा कि मेरा एक हिस्सा हमेशा-हमेशा के लिए चला गया।

[@ सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]

— अनुपम खेर ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं रहेें। मैं बहुत दुखी और शॉक्ड हूं।

— रितेश देशमुख ने लिखा कि ओम पुरी नहीं रहे इस खबर से मैं कितना सकते में हूं, शब्दों में बयां नहीं कर सकता। वो हमें हमेशा याद रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्त‍ि दे।

— प्रियंका चोपड़ा ने ट्व‍िटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ओम पुरी जी के साथ एक युग खत्म हो गया...पर विरासत हमेशा रहेगी।

[@ सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]

— मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया हमें आप याद आएंगे...

— मनोज बाजपेयी ने कहा कि ओम पुरी के देहांत के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

— सोनू सूद ने कहा कि आप बेहतरीन थे। हम हमेशा आपको याद करेंगे। मुझे और पूरी दुनिया को इतनी अच्छी यादें देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।

— सनी देओल ने भी लिखा कि ओम जी हम आपको हमेशा याद करेंगे।

— आमिर खान ने दुख जताते हुए लिखा कि भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन कलाकार को हमने खो दिया।


[@ सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल]

— राजपाल यादव ने भी दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि ओम पुरी नहीं रहे, इस खबर से शॉक्ड हूं। हमने एक शानदार और प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया। हम उन्हें दिल से याद करेंगे।

क्रिकेट जगत से भी
— विरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर संवेदना जाहिर करते हुए लिखा कि हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक ओम पुरी के निधन पर संवेदना।

— मोहम्मद कैफ ने लिखा कि सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक ओम पुरी अब हमारे बीच नहीं रहे।

[@ टकराव से घबराई, अब एक सप्ताह पहले आएंगी, जानिये कौन आ रही]