हत्या आरोपी से जेल में गुप्त मीटिंग, अकाली नेता लवाजमे के साथ गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 जनवरी 2017, 11:17 PM (IST)

अबोहर। पंजाब की नाभा जेल ब्रेक कांड के बाद आज फाजिल्का की सब जेल में जेल प्रशासन की मिलीभगत के चलते 24 आदमी रात 9:00 बजे के बाद जेल के अंदर बहुचर्चित भीम कत्ल कांड के आरोपी शिवलाल डोडा और अमित डोडा को मिलने आए अकाली लीडर 24 आदमी और 7 गाड़ियों को फाजिल्का की डी सी पंजाब पुलिस की सयुक्त रेड में काबू किए गए हैं।
यह सभी आरोपी फाजिल्का जिले के अबोहर के बताए जा रहे हैं जिनमें कई अकाली दल के दिग्गज भी शामिल है। यह सभी शराब कारोबारी शिवलाल डोडा और उनके भतीजे अमित डोडा को मिलने के लिए फाजिल्का सब जेल में शाम के वक्त आए थे। इसकी गुप्त सूचना आज चुनाव आचार संहिता लगने के बाद किसी ने चुनाव कमीशन को दे दी जिसके चलते उन्होंने फाजिल्का के डीसी ईशा कालिया और पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए जेल में छापेमारी की योजना बनाई । इसके तहत यह 25 आरोपी जो लग्जरी गाड़ियों में अबोहर से भीम हत्याकांड के आरोपी शिवलाल डोडा और उनके भतीजे अमित डोडा से मिलने के लिए जेल के अंदर मौजूद थे उनसे मिलने आए थे जिसमें पुलिस की पूरी फौज द्वारा जेल की नाकाबंदी कर उनकी घेराबंदी की गई। सभी 25 आरोपियों को काबू कर लिया गया इन आरोपियों में अबोहर के अकाली दल के एक बड़े नेता का भी नाम आ रहा है जो शिवलाल डोडा के साथ शराब में कारोबारी भी है और अबोहर के अकाली दल के हल्का प्रभारी भी है लेकिन पुलिस और प्रशासन के लोग इनका नाम बताने में आनाकानी कर रहे हैं।


[@ 43की महिला,दिल आया19के लडके पर,अंजाम भयानक]

अभी देर रात फाजिल्का के एसडीएम और डीएसपी शुबेग सिंह ने बाहर आकर पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि हमने 24 आदमियों को जो शराब कारोबारी शिव लाल डोडा जो भीम हत्याकांड के आरोप में जेल में नजरबंद है से मिलने के लिए आए हुए थे उनको गिरफ्तार किया गया है अभी पूछताश चल रही है वह कैसे यहां आए और उनकी क्या मंशा जताई जा रही थी इन आरोपियों से सात लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई है जिसमें सवार होकर अबोहर से आए थे लेकिन इनके नाम जग जाहिर करने में पुलिस और प्रशासन आनाकानी करते नजर आए वही देर रात की गई इस कार्यवाही में चुनावों के चलते अकाली दल और बीजेपी के कई बड़े नेताओं की नाम सामने आने आने की बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस और पुलिस प्रशासन सिविल प्रशासन किसी के नाम बताने से कतराती नजर आ रही है



50 से ज्यादा लडकियों को किया ब्लैकमेल...