ट्रक से 20 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 जनवरी 2017, 1:17 PM (IST)

उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने अम्बेरी रोड पर नाकाबंदी कर नाथद्वारा की तरफ से आ रहे अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया। उसमें सवार चालक को गिरफ्तार कर ट्रक से हरियाणा निर्मित 20 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की। यह शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के आदेशानुसार अंग्रेजी शराब की तस्करी पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुधीर जोशी के निर्देशन में सुखेर थानाधिकारी मांगीलाल पंवार के नेतृत्व में एएसआई नारायाण सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश व हेमराज ने मय जाब्ते के अम्बेरी रोड पर भैरवगढ़ होटल की तरफ जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान नाथद्वारा की तरफ से एक ट्रक आया। उसमें सवार चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शांतिपुर अरावली गुजरात निवासी महेश डोडियार पुत्र कालीदास गरासिया बताया। ट्रक में क्या है? इस बारे में पूछने पर उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। ट्रक पर दो तरपाल कसकर बांधे हुए थे। तरपाल खोलकर देखा तो उसमे हरियाणा निर्मित एक ही ब्राण्ड की शराब की बोतलें भरी मिलीं। चालक को हिरासत में लेकर शराब से भरा ट्रक जब्त कर थाने लाए। ट्रक में 735 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। शराब की बाजार मूल्य बीस लाख से अधिक बताया जा रहा है।

[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]

चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से भरकर लाया है और गुजरात की तरफ ले जा रहा है। गुजरात सीमा पर सामलाजी के वहां दूसरे चालक को ट्रक सौंपना बताया। ट्रक चालक की तलाशी ली तो उसके पास एक मोबाइल मिला। इसके अलावा कागजात जब्त किए। आरोपी शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि शराब किसने भरवाई और ट्रक किसे सौंपा जाना था?

आगे तस्वीरों में देखें...

[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]

[@ मॉडल ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, फिल्मों में रोल देने के नाम हुआ रेप ]