चुनावी बिगुल बजते ही राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 जनवरी 2017, 12:34 PM (IST)

लखनऊ। बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी ने जहां एक कोर टीम का गठन कर प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार करी वहीं दूसरे दल अपने विरोधियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखे हुए हैं। बीजेपी के चुनावी संचालन के लिए गठित कोर ग्रुप में 26 सदस्य हैं जिनमें कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
टीम में राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, विनय कटियार, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुनील बंसल, सूर्यप्रताप शाही, रीता बहुगुणा जोशी और ब्रजेश पाठक सरीके नेता शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी में अखिलेश की खास चुनावी टीम के गठन के लिए बैठकों का दौर जारी है। वहीं बसपा और कांग्रेस ने भी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राजनीतिक तैयारियां तेज कर दी है।

[@ खास खबर EXCLUSIVE: सांसद सुरेन्द्र नागर ने समाजवादी विवाद पर तोड़ी चुप्पी]