आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016, 9:55 PM (IST)

बीजिंग। एक शोध में पता चला है कि जो पुरूष तनावग्रस्त रहते हैं उनकी संतानों को मधुमेह होने की संभावना रहती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि तनाव हार्मोन शुक्राणुओं में ऎसा परिवर्तन करते हैं, जिससे संतान में उच्च रक्त शर्करा की वृद्धि होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरूष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उसकी पीढी में स्थानांतरण होते हैं। हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को अवरूद्ध कर इन परिवर्तनों को रोका जा सकता है।



इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं। चीन की शंघाई जियो टांग युनिवर्सिटी के सियाओयिंग ली ने कहा कि हम यह जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं कि व्यवहारात्मक बदलाव कैसे ग्लूकोस होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं। ली के अनुसार इस शोध में उन्होनें देखा कि पैतृक मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों में हाइपरग्लाइसेमिया (उच्च रक्त शर्करा) पाया गया। यह शोध सेल मेटाबॉलिज्म नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।