सपा के चुनाव चिन्ह पर अभी फैसला नहीं:जैदी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 जनवरी 2017, 7:16 PM (IST)

नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल की संभावित जब्ती से संबंधित कोई भी सवाल काल्पनिक है और इस बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले निर्वाचन आयोग मुद्दे पर विचार करेगा। जैदी ने संवाददाताओं से कहा, सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को जब्त करने से संबंधित कोई भी सवाल फिलहाल काल्पनिक है।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव तथा उनके बेटे व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गुटों द्वारा चुनाव चिन्ह साइकिल पर किए गए दावे की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,पहले दोनों गुटों द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों की जांच करते हैं। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ पार्टी के दोनों गुटों ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर अपना दावा निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया है। दोनों ही गुटों ने दावा किया है कि वे असली समाजवादी पार्टी हैं।

[@ ISISकर सकता है UKमें केमिकल हमला]

सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने सोमवार को जैदी से मुलाकात की, जबकि अखिलेश यादव के सबसे करीबी विश्वस्त राम गोपाल यादव ने मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की। दोनों गुटों ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना दावा पेश किया है। (आईएएनएस)

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]