8 लाख के नकली नोट बरामद, 4 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 जनवरी 2017, 3:37 PM (IST)

उज्जैन। पुलिस ने मकान से कथित तौर पर आठ लाख के नकली नोट बरामद किए। यह सभी नोट दो-दो हजार के थे। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की पुलिस ने आठ लाख रुपये के नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह आरोपी घर में दो-दो हजार के नकली नोट छापते थे। पुलिस ने नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर और अन्य सामाग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया पीपलीना का क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर दो हजार रुपये का नकली नोट चलाते हुए दो युवकों को पकड़ा था।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]

पुलिस ने उन युवकों से पूछताछ की जिसके आधार पर महाकाल थाना क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने वहां देखा कि उस मकान में दो हजार के नकली नोट बनाने का काम चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने उन दो युवकों के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मकान से कथित तौर पर आठ लाख के नकली नोट बरामद किए। यह सभी नोट दो-दो हजार के थे। पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा के मुताबिक, पुलिस ने कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, नोट छापने के कागज सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने जो नोट बरामद किए हैं वे सभी अलग-अलग नंबर के हैं। एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के पास ऐसा सॉफ्टवेयर भी मिला है, जिससे वे नोट का नंबर बदल लिया करते थे।

[@ Exclusive: आखिर क्या कहता है सपा का संविधान ]