फ्लावर शॉ में उमड़े पर्यटक, दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 जनवरी 2017, 6:57 PM (IST)

उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील की पाल पर 25 दिसम्बर से शुरू हुई दस दिवसीय फ्लावर शॉ प्रदर्शनी का समापन मंगलवार को हुआ। इस वर्ष फ्लावर शॉ को देखने वालों की संख्या गत वर्ष से अधिक रही। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यटकों को लुभाने के लिए इस फ्लावर शॉ का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से पिछले 3 साल से 3 दिसंबर से 10 दिन के लिए किया जाता है। इस साल फ्लावर शॉ में सरकारी विभागों ने निजी क्षेत्र के संस्थानों के सहयोग से यहां पर व्यवसायिक पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई। शॉ का विशेष आकर्षण दो बटरफ्लाई गमले थे। इसके अलावा वण्डर सीमेंट के माध्यम से फ्लावर शॉ में बोनसई की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में 8-9 नर्सरी, 15-20 ओद्यौगिक घराने, हॉटल लक्ष्मी विलास, उदयविलास, इंदर रेजिडेंसी व रमाडा, पैसिफिक और गीतांजलि विश्वविद्यालय ने भी मनमोहक फूलों की प्रदर्शनी लगाई । वन विभाग द्वारा इन 10 दिनों में करीब 10 हजार लोगों को निशुल्क पोधे भी वितरित किये गए।

[@ ISISकर सकता है UKमें केमिकल हमला]