मलिक के बाद अब जाट युवाओं ने भी किया आंदोलन का ऐलान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 जनवरी 2017, 2:35 PM (IST)

रोहतक। यशपाल मलिक के बाद अब दूसरे जाट संगठन भी आंदोलन ही राह पकडऩे लगे हैं। आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल में बंद हुए युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर जाट जागृति सेना ने मंगलवार को रोहतक जिला प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक झूठे मुकद्दमों में बंद निर्दोष युवाओं को नहीं छोड़ा जाता।

आरक्षण की मांग के बाद अब आंदोलन के दौरान जेल में बंद युवाओं की रिहाई की मांग जोर पकडऩे लगी है। हालांकि जाट नेता यशपाल मलिक 29 जनवरी से पुन: आंदोलन करने की घोषणा कर चुके हैं। आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल में बंद रहे कई युवा आज लघु सचिवालय पहुंचे, लेकिन उन्हें गेट के बाहर ही तैनात हरियाणा पुलिस और आरएएफ के जवानों ने रोक लिया।

बाद में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम बाहर आए और उनसे बातचीत की और उनकी मांगों से सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान युवा जाट नेता राहुल दादू ने बताया कि 27 जनवरी से रोहतक के सैक्टर-6 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा और इसके लिए प्रशासन को जानकारी दे दी गई है।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]