लता 2 साल से जिस पल का इंतजार कर रही थी,वो आ ही गया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 जनवरी 2017, 10:49 AM (IST)

स्वर कोकिला कहीं जाने वाली गायिका लता मंगेश्कर अपने खराब स्वास्थय के चलते संगीत से दूरी बना ली थी। लता मंगेश्कर ने बॉलीवड को ऐसे नगमें दिए जिनके लोग आज भी उतने कायल है जितने की पहले हुआ करते थे। उनके द्वारा गए गीत आज भी लोगों की जुबां पर है। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि वो फिर से संगीत की दुनियां में दो साल बाद फिर वापस आ रही है। इस दो साल के अंतराल में लता जी के पास कई फिल्मों के प्रोड्यूसर अपनी मिन्नत लेकर गए कि वो उनकी फिल्म में गाना गाए ले​किन खराब सेहते की वजह से वो ऐसा कर पाने में असमर्थ थी।
लता मंगेशकर एक बार फिर संगीत के क्षेत्र में लौट आई हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, वो पिछले दो साल से इस पल का इंतजार कर रही थी और आखिकार वो लम्हा आ ही गया। पिछले दो वर्षों के मुकाबले अब मेरा स्वास्थ्य बेहतर है और मैं अच्छा महसूस कर रही हूं और अब मैं रिकॉर्डिंग कर सकती हूं।
बता दें कि लता मंगेश्कर 13 साल की उम्र से ही पेशेवर गायिकी में हैं और उनकी गायिकी का लोहा पूरी दुनिया मानती है.

[@ साल 2016 में शिल्पा शेट्टी की टाॅप 10 स्टाइल और एसेसरीज]

लता मंगेशकर, राम के 38 दोहों की रिकॉर्डिंग कर रही हैं। इस पर लता ने कहा कि भक्त‍ि गाना गाकर जो संतुष्टी मिलती है, वह एक अलग स्तर पर लेकर जाती है। भजन के दो एलबम, राम रतन धन पायो और राम श्याम गुन गान, को लोगों ने खूब पसंद किया। पिछले सप्ताह मैंने संगीतकार मयूरेश पई की देखरेख में दो श्लोकों की रिकॉर्डिग की है।
[@ सनी लियोनी एक रूप ऐसा भी, देखकर होंगे आश्चर्यचकित]