साइकिल चुनाव चिन्ह पर रस्साकशी तेज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 जनवरी 2017, 10:31 AM (IST)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अब दो धड़ों में बंट चुकी है। मुख्य लड़ाई अब साइकिल चुनाव चिन्ह पर केंद्रीत हो गई है। सोमवार को मुलायम ने चुनाव आयोग से मिलकर साइकिल चुनाव चिन्ह पर दावा ठोंका तो वहीं मंगलावर को अखिलेश खेमा इसका दावा ठोकेगा।रामगोपाल यादव मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे चुनाव आयोग पहुंचेंगे। सोमवार को मुलायम सिंह चुनाव आयोग पहुंचे जिसमें खुद मुलायम सिंह, शिवपाल यादव, अमर सिंह, जयाप्रदा और अंबिका चौधरी शामिल हुए। बैठक के बाद मुलायम, शिवपाल, अमर सिंह और जया प्रदा चुनाव आयोग में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। चुनाव आयोग को मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की जानकार दी।इन सभी के बीच एक बार फिर आजम खान के जरिए पिता और पुत्र के बीच सुलह की भी कोशिश की जा रही है। सुलह का फॉर्मूला लेकर आजम खान दिल्ली पहुंच गए हैं, लेकिन मुलायम आजम से बिना मिले लखनऊ रवाना हो गए।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

गौरतलब है कि 1 जनवरी को अखिलेश गुट ने लखनऊ में अधिवेशन कर अखिलेश यादव को सपा अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक बताते हुए दो नेताओं किरनमय नंदा और नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकालने का आदेश जारी किया था और कहा था कि सपा के अध्यक्ष अभी मुलायम सिंह ही हैं।

[@ मच्छर से मौत हादसा,मिलेगा बीमा क्लेम]