...तो इसलिए वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे रूट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 जनवरी 2017, 5:39 PM (IST)

लंदन। भारत व इंग्लैंड के बीच इस माह खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट टीम के साथ नहीं आ सकेंगे। उनके पहले बच्चे का जन्म होने वाला है, इसलिए वे स्वदेश में रुकेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की टीम गुरुवार को भारत रवाना हो रही है। रूट की साथी कैरी इस माह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। रूट अपने बच्चे के जन्म से पहले इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 15 से 22 जनवरी तक खेली जाएगी। इसमें पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में, दूसरा मैच 19 जनवरी को कटक और तीसरा मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। हाल ही में भारत के साथ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड के 26 वर्षीय खिलाड़ी रूट ने 491 रन बनाए थे। भारत ने इस श्रृंखला को 4-0 से अपने नाम किया था। रूट का एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है।

[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

तीसरे टेस्ट से डेब्यू करेगा यह क्रिकेटर

सिडनी।
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी हिल्टन कार्टराइट टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट खेलने वाले 450वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कार्टराइट के अलावा स्पिनर स्टीव ओ कीफे को भी तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच शुरू होने से एक दिन पहले अपनी अंतिम एकादश की घोषणा की।


वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज

जैक्सन बर्ड को इस मैच में बाहर बैठना पड़ेगा। टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि कार्टराइट की गेंदबाजी में पिछले कुछ महीनों में गजब का सुधार हुआ है। स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाजी में गजब का सुधार हुआ है। मुझे याद है, कुछ ही दिन पहले मैंने उनकी गेंदबाजी पर अभ्यास किया था। तब से मुझे लगता है कि उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है और उनकी गेंदबाजी में निरंतरता भी है।


ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

बर्ड के अलावा ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम से एश्टन आगर को अंतिम एकादश में नहीं चुना गया है। सिडनी की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है और यही कारण है कि स्मिथ ने नाथन लियोन के साथ ओ कीफे को चुना है। स्मिथ ने कहा कि यहां गेंद स्पिन ज्यादा करती है। इसलिए हमने दो स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह दी है।

(IANS)

विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय