अश्विन के साथ इस भारतीय ने दर्ज कराई टॉप-10 में उपस्थिति

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 जनवरी 2017, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन साल 2016 में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को लगातार डराते रहे। अश्विन काफी असरदायक साबित हुए। 30 वर्षीय अश्विन तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में शीर्ष गेंदबाज बने। हालांकि वे विकेटों का सैकड़ा लगाने से तीन कदम ही दूर रह गए। अश्विन ने 31 मैच में 22.89 के औसत व 3.35 के इकोनोमी रेट के साथ 97 विकेट लिए। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन पर सात विकेट रहा।

अब हम नजर डालेंगे वर्ष 2016 में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 32
विकेट : 81
औसत : 24.69
इकोनोमी रेट : 4.63
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 112/7 विकेट


[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 23
विकेट : 80
औसत : 21.23
इकोनोमी रेट : 3.79
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 50/6 विकेट


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 30
विकेट : 69
औसत : 28.11
इकोनोमी रेट : 3.37
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 89/6 विकेट


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

आदिल रशीद (इंग्लैंड)

मैच : 34
विकेट : 67
औसत : 32.23
इकोनोमी रेट : 4.49
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 0 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 43/4 विकेट


[@ लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट]

ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

मैच : 28
विकेट : 63
औसत : 29.39
इकोनोमी रेट : 3.67
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 0 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 40/4 विकेट


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

रंगना हेराथ (श्रीलंका)

मैच : 17
विकेट : 63
औसत : 20.28
इकोनोमी रेट : 2.88
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 63/8 विकेट


[@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]

रवींद्र जडेजा (भारत)

मैच : 31
विकेट : 63
औसत : 27.39
इकोनोमी रेट : 3.02
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 48/7 विकेट


[@ लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट]

क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)

मैच : 26
विकेट : 58
औसत : 28.62
इकोनोमी रेट : 3.64
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 2 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 48/7 विकेट


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

मिशेल सेंटनेर (न्यूजीलैंड)

मैच : 34
विकेट : 54
औसत : 30.59
इकोनोमी रेट : 3.73
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 0 बार
श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : 11/4 विकेट

नोट : इंग्लैंड के मोईन अली ने भी 41 मैच में 54 विकेट निकाले।

[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]