2017: इन फिल्मों का करोडों में कारोबार, सलमान फिर होंगे ‘सुल्तान’

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 जनवरी 2017, 10:10 AM (IST)

वर्ष 2016 की समाप्ति के साथ ही बॉक्स ऑफिस की नजरें 2017 पर हैं। पिछले वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ छह ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ जिन्होंने 100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया और एक-एक फिल्म ऐसी रही जिसने 200 और 300 करोड का कारोबार किया। सलमान खान और आमिर खान ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जहां रोमांचित और आनन्दित किया, वहीं अक्षय कुमार ने बॉलीवुड को अपनी सफलता से हैरान किया। तीन 100 करोडी फिल्मों के जरिए उन्होंने स्वयं को दो-तीन वर्ष के लिए व्यस्त कर लिया। वर्ष 2017 में कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जो बॉक्स ऑफिस पर निश्चित तौर पर सौ करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होंगी। चार ऐसी फिल्में हैं, जो 300 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होंगी और तीन ऐसी फिल्में हैं जो 100 करोड के आंकडे को छूने में कामयाब होंगी। इन प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में जहां सलमान खान और शाहरुख खान की दो-दो फिल्में हैं,ख्वहीं आमिर खान की सोलो कोई फिल्म नहीं, प्रियंका-दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्में और करीना कपूर खान की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी। वैसे दीपिका पादुकोण की इस वर्ष निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का प्रदर्शन भी होगा।

[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]

फिल्मों में इस बार अलग-अलग जोनर की फिल्में दिखाई देंगी। एक ओर जहां बाहुबली-2 और 2.0 जैसी फंतासी फिल्मों का प्रदर्शन होगा तो दूसरी ओर ट्यूबलाइट, पद्मावती और रंगून जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में आएंगी। वहीं कॉमेडी के जोनर में अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी-2, टॉयलेट: एक प्रेमकथा दर्शकों को हंसाती नजर आएंगी।

[@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]

सलमान खान इस वर्ष भी बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ बनेंगे। उनकी दो फिल्में ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा हैं आएंगी। इन फिल्मों की सफलता पहले से निश्चित मानी जा रही है। बडे बैनर और बडे निर्देशकों की बडी चर्चित फिल्मों में शुमार यह फिल्में अपनी घोषणा के वक्त ही 200 करोडी मान ली गई थी। अब यह बॉक्स ऑफिस पर इससे ज्यादा कितना कमा पाती हैं यह तो प्रदर्शन के वक्त पता चलेगा।

[@ ये है ऐश्वर्या की सुसाइड की खबरों का सच ]

शाहरुख खान अपना खोया हुआ स्टारडम वापस पाने का प्रयास करते नजर आएंगें। उनकी इस वर्ष ‘रईस’ और इम्तियाज अली निर्देशित ‘द रिंग/रहनुमा’ फिल्मों का प्रदर्शन होगा। पिछले वर्ष आई ‘फैन’ और ‘डिअर जिन्दगी’ की औसत सफलता ने उनके करियर और लोकप्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है। ‘रईस’ का दर्शकों में क्रेज नजर आ रहा है लेकिन इसका मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ से है, जिसे लेकर दर्शक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दोनों फिल्मों का एक साथ आना बॉक्स ऑफिस के लिए खास नुकसानदेह साबित होगा। हालांकि इस टकराव से ऐसा जान पडता है कि यह दोनों फिल्में ही सफलता का नया इतिहास लिखेंगी, कुछ वैसा ही जैसा सनी देओल और आमिर खान की फिल्मों ने 90 के दशक में लिखा था। वैसे इन दोनों फिल्मों का भविष्य दर्शकों के रुख पर है हो सकता है दोनों के प्रति दर्शक नरम नजर आए। दावे को निर्माताओं द्वारा 300 करोड के किए जा रहे हैं लेकिन जो रूझान अब तक दर्शकों का नजर आ रहा है उसके हिसाब से यह फिल्में 100 करोड के आंकडे पर पहुंचेगी इसमें भी हमें संदेह नजर आ रहा है।

[@ साल 2016 में शिल्पा शेट्टी की टाॅप 10 स्टाइल और एसेसरीज]

अक्षय कुमार जरूर कमाल कर सकते हैं। जब उनकी हाउसफुल-3 जैसी फूहड और बेसिरपैर की फिल्म 100 करोड की कमाई कर सकती है, तो टॉयलेट: एक प्रेमकथा और जॉली एलएलबी-2 कैसे पीछे रह सकती हैं। यह दोनों फिल्में कॉमेडी जोनर की फिल्में हैं, जिन्हें दर्शक सबसे ज्यादा पसन्द करता है। लेकिन इन दोनों फिल्मों से ज्यादा चर्चा अक्षय कुमार की 2.0 को लेकर है जिसमें वे एक बार फिर से खलनायक के रूप में नजर आएंगे। उनके सामने हैं दिग्गज रजनीकांत जिनके नाम पर दर्शक स्वत: ही खिंचा चला आता है। दिग्गज निर्देशक शंकर की यह फिल्म वर्ष 2010 में आई रोबोट का सीक्वल है। पूरी तरह से साई-फाई यह फिल्म अपनी पहली झलक से ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए चमत्कारी सिद्ध होगी इसमें कोई दो राय नहीं है। 400 करोड के भारी भरकम बजट में बन रही इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को दक्षिण और उत्तर भारत को मिलाकर 500 करोड के कारोबार के उम्मीद है। दक्षिण में यह फिल्म सर्वाधिक कमाई के रिकॉर्ड 300 करोड के पार जाएगी इसमें कोई शक नहीं है लेकिन हिन्दी भाषी क्षेत्र पूरी तरह से अक्षय कुमार पर निर्भर है। फिल्म के निर्देशक शंकर को पूरी उम्मीद है कि अक्षय का नाम उत्तर भारत बॉक्स ऑफिस पर उन्हें 200 करोड का कारोबार देगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वास्तव में अक्षय इतने समर्थ हैं जो सिर्फ अपने नाम के सहारे फिल्म को 200 करोड दिलवाने में सफल हों।

[@ 2016: प्रेम, प्यार का नामों निशां नहीं, वास्तविक घटनाओं में डूबा परदा]

वर्ष 2015 से ही ‘बाहुबली को कट्टप्पा ने क्यों मारा’ के जरिए दर्शकों की जिज्ञासा बनी निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ जरूर 300 करोड से ज्यादा कमाने में सफल होगी। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब है। हर दर्शक इस प्रश्न का उत्तर सबसे पहले जानना चाहता है ऐसे में अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म कितने सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे व 9 बजे प्रदर्शित होगी यह नहीं कहा जा सकता है। सफलता तो निश्चित है। ‘बाहुबली’ अब सिर्फ नाम नहीं बल्कि ब्रांड बन चुका है।

[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]

नायिकाओं में यह साल दीपिका और अनुष्का शर्मा के नाम रहेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। प्रियंका चोपडा भी इस दौड में हैं। उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच मई में प्रदर्शित होगी, जबकि दीपिका की ट्रिपल एक्स जनवरी में प्रदर्शित होगी। दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म और संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ की सफलता 100 करोड की मानी जा रही है। अब यह इससे कितना आगे जाएंगी यह नहीं कहा जा सकता। 2016 में सुल्तान और ऐ दिल है मुश्किल से एक समर्थ अभिनेत्री के रूप में उभरी अनुष्का शर्मा एक बार फिर शाहरुख खान के साथ परदे पर नजर आएंगी। इम्तियाज अली की फिल्म ‘द रिंग’ अभी तक तो चर्चाओं में है। लेकिन दर्शकों में इसे लेकर उत्साह नजर नहीं आ रहा है। वहीं अनुष्का अपने घरेलू बैनर तले ‘फिल्लौरी’ लेकर आ रही हैं। हो सकता है ‘फिल्लौरी’ वैसा ही चमत्कार करे जैसा एनएच-10 ने किया था।

[@ साल 2016 में शिल्पा शेट्टी की टाॅप 10 स्टाइल और एसेसरीज]

कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्मों के निर्माता निर्देशकों को अपनी सफलता की उम्मीदें बहुत हैं लेकिन सब कुछ दर्शक पर निर्भर करता है। वह कब और कैसे करवट लेगा यह अभी से कहना जल्दबाजी होगी।

[@ साल 2016 में ट्रेंड में रहे ये टाॅप 7 आऊटफिट्स]