संगीतमय अमृत कथा में भक्ति में सराबोर हुए श्रोता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 31 दिसम्बर 2016, 10:17 PM (IST)

बीकानेर। लोकदेवता बाबा रामदेव की दिव्य तीन दिवसीय संगीतमय अमृत कथा के दूसरे दिन कोलकाता के पं. जय प्रकाश महाराज ने बाबा रामदेवजी के जीवन आदर्शों को संगीत के साथ प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। पूरा वातावरण बाबा रामदेव मय बना था। उन्होंने कथा के प्रसंग के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाया तथा करतल ध्वनि के साथ भक्ति गीतों में लय मिलाकर भक्ति रस को चौगुना कर दिया। गंगाशहर बस स्टेण्ड के पीछे स्थित होटल मिलेनियम के प्रेक्षागृह में आयोजित कथा में आरती व बाबा की पूजा कथा के संयोजक रामदेव अग्रवाल (रंगवाला), रुणिचा के बाबा रामदेवजी के निजधाम रामदेवरा के व्यवस्थापक व रामदेवजी के 19वें वंशज मगसिंह, बिराठिया, ब्यावर के बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी मोहनजी, मस्त मंडल गंगाशहर के भंवर लाल सोनी सहित गणमान्य श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]