कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 दिसम्बर 2016, 3:04 PM (IST)

नवांशहर। तहसील बलाचौर के कांग्रेस पार्टी को उस समय झटका लगा जब पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सुरेंदर कौर अपने दल बल के साथ कांग्रेस का पल्ला छोड़ कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इससे आम आदमी पार्टी के बलाचौर इकाई और ब्रिगेडियर राजकुमार को बड़ा समर्थन मिला है। बलाचौर के गांव कलार में कांग्रेस की पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सुरिंदर कौर, पंचायत सदस्य परमजीत सिंह और नंबरदार महेन्दर पाल सिंह अपने दर्जनों साथियों सहित आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ब्रिगेडियर राज कुमार की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ब्रिगेडियर राज कुमार ने नुक्कड़ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब आम लोग इन अकाली-भाजपा व कांग्रेस पार्टियों के झूठे लारे व वादे को जानने लगे हैं।
उन्होंने कहा की इन पार्टियों ने पंजाब को ऐसे मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है जिससे हमारी आने वाले पीढ़ी की नस्ले बर्बाद हो गयी है। यह लोग सिर्फ हम लोगो को समस्याओ में फंसा कर खुद ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे है। यहाँ रोटी कपडा और मकान के लाले पड़े हुए है। सुरिंदर कौर ने कहा की दूसरी पार्टी से आने वाले लोगो को पार्टी में तरजीह दी जा रही है और पुराने लोगो पार्टीयो में अनसुना कर दिया जाता है। इस लिए कांग्रेस को अलविदा कर के आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार, तरसेम लाल, कमल कुमार, राम पाल, करनैल सिंह , देसराज, राज कुमार, प्यारा सिंह , हरमेश लाल सहित अन्य परिवार भी शामिल हुए। ब्रिगेडियर राज कुमार ने इन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सतनाम सिंह जलालपुर, राम मूर्ति, कैप्टन भगत राम, सेठी उधनोवाल, हरी राम नानोवाल ने बैठक को संबोधित किया।[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]