अब शर्तों के साथ 31 मार्च तक सिर्फ रिजर्व बैंक में ही जमा होंगे पुराने नोट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 दिसम्बर 2016, 07:48 AM (IST)

नई दिल्ली। 500 और 1000 के पुराने नोट सिर्फ आज शाम तक ही बैंक में जमा हो सकेंगे। गौरतलब है कि 30 दिसंबर के बाद बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा नहीं होंगे। 30 दिसंबर के बाद कुछ शर्तों के साथ ये नोट 31 मार्च तक सिर्फ रिजर्व बैंक में ही जमा कराए जा सकेंगे।

अब तक जमा हुए 90 फीसदी नोट:
अमान्य हो चुके 500 और 1000 के 15.4 लाख करोड में से करीब 90 फीसदी यानी 14 लाख करोड रुपए जमा हुए हो चुके हैं। गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। तब सरकार को उम्मीद थी कालेधन के रूप में रखे कम से कम 3 लाख करोड रुपए मूल्य के पुराने नोट बैंकों में वापस नहीं आएंगे। लेकिन अब तक करीब 14 लाख करोड रुपए मूल्य के पुराने नोट बैंक में जमा हो गए हैं। लेकिन इससे सरकार को एक फायदा है। जिन खातों में 2.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा हुए हैं, उन पर सरकार को भारी-भरकम टैक्स मिलेगा।

वहीं नोटबंदी के बाद कई लोगों ने हवाला और अन्य माध्यमों से अपने कालेधन को सफेद करने की कोशिश की है। अब तक 703 करोड रुपए के नए नोट जब्त किए जा चुके हैंं। वहीं बैंकों में इतना पैसा जमा होने से सरकार को एक लाभ और है। घरों में रखी गई छोटी-छोटी बचतों की रकम बैंकों में आ जाने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

वहीं सीमा से ज्यादा बैंक में स्वेच्छा से जमा कराए रुपयों पर 50 प्रतिशत का जुर्माना और पूरी रकम का 25 प्रतिशत हिस्सा चार साल के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में छोडकर पाक साफ होने का एक और मौका दिया है। इससे सरकार को राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी। वहीं बैंकों के पास इतना रुपया जमा होने से ब्याज दरें भी कम हो सकती हैं।


[@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]

30 के बाद पुराने नोट मिलने पर जुर्माना:
ज्ञातव्य है कि कैबिनेट की बैठक में एक अध्यादेश को मंजूरी दी गई है। इस अध्यादेश के अनुसार 30 दिसंबर के बाद अगर किसी के पास तय सीमा से अधिक पुराने नोट मिले तो कम से कम 5 हजार रुपए का जुर्माना लेगेगा और साथ में सजा भी हो सकती है। इस अध्यादेश के अनुसार अमान्य हो चुके 500 और 1000 के 10 से ज्यादा नोट मिलने पर जुर्माने का प्रावधान है।

कैश की किल्लत बरकरार:

नोटबंदी को 50 दिन पूरे हो रहे हैं लेकिन कैश की किल्लत अभी भी बनी हुई है। एटीएम के बाहर अभी भी लाइनें देखी जा सकती हैं। वहीं बैंकों से लोगों को रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई सीमा तक भी नगदी नहीं मिल पा रही है।



[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

गौरतलब है कि बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार रुपए की नगदी निकासी सीमा तय कर रखी है, वहीं एटीएम से 2500 रुपए प्रतिदिन निकाल सकते हैं। एटीएम से लोग 2000 रुपए ही निकाल पा रहे हैं। ज्यादातर एटीएम से 2000 के नोट ही निकल रहे हैं।

500 के नए नोटों की कमी होने की वजह से लोग खुल्ले पैसों के लिए भी परेशान हो रहे हैं। पीएम मोदी ने जनता से 50 दिन का समय मांगा है। अब वह समय सीमा पूरी हो रही है लेकिन लोगों की परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं। ऐसे में विपक्ष इसको लेेकर पीएम मोदी पर हमला बोल सकता है।

[@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]