वर्ष 2016 : डेब्यू मुकाबले में इन 10 का रहा सबसे जोरदार प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 दिसम्बर 2016, 3:17 PM (IST)

नई दिल्ली। वर्ष 2016 में 149 क्रिकेटर्स ने किसी न किसी फॉर्मेट (टी20, वनडे या टेस्ट) में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इनमें से कइयों के लिए डेब्यू (पदार्पण) मैच यादगार बन पड़ा। चार बल्लेबाज ऐसे रहे, जो पहले ही मैच में शतक जमाने में सफल रहे, जबकि 15 ने अर्धशतक ठोका। इसके अलावा सात गेंदबाजों ने पारी में चार या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।

अब हम नजर डालेंगे साल 2016 में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में से किसी में भी सबसे बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाजों पर :-

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

स्टीफन कुक (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

डेब्यू मैच : टेस्ट
कब : 22 जनवरी 2016 से शुरू
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : इंग्लैंड
प्रदर्शन : 115 रन, 25 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 280 रन से जीता

[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]

तेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

डेब्यू मैच : वनडे
कब : 25 सितंबर 2016
कहां : बेनोनि
विरुद्ध : आयरलैंड
प्रदर्शन : 113 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 206 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

कीटन जेनिंग्स (इंग्लैंड, बाएं हाथ के बल्लेबाज)

डेब्यू मैच : टेस्ट
कब : 8 दिसंबर 2016 से शुरू
कहां : मुंबई
विरुद्ध : भारत
प्रदर्शन : 112 रन, 0 रन
नतीजा : भारत पारी और 36 रन से जीता


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

लोकेश राहुल (भारत, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

डेब्यू मैच : वनडे
कब : 11 जून 2016
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
प्रदर्शन : नाबाद 100 रन
नतीजा : भारत 45 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]

हसीब हमीद (इंग्लैंड, दाएं हाथ के बल्लेबाज)

डेब्यू मैच : टेस्ट
कब : 9 नवंबर 2016 से शुरू
कहां : राजकोट
विरुद्ध : भारत
प्रदर्शन : 31 रन, 82 रन
नतीजा : ड्रा


[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]

कोलिन डी ग्रैंडहोमे (न्यूजीलैंड, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

डेब्यू मैच : टेस्ट
कब : 17 नवंबर 2016 से शुरू
कहां : क्राइस्टचर्च
विरुद्ध : पाकिस्तान
प्रदर्शन : 15.5-5-41-6, 14-4-23-1, 29 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता


[@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]

लक्षण संदाकन (श्रीलंका, बाएं हाथ के स्पिनर)

डेब्यू मैच : टेस्ट
कब : 26 जुलाई 2016 से शुरू
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 21.2-3-58-4, 25-8-49-3, नाबाद 19 रन, 9 रन
नतीजा : श्रीलंका 106 रन से जीता


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

डेब्यू मैच : टेस्ट
कब : 20 अक्टूबर 2016 से शुरू
कहां : चटगांव
विरुद्ध : इंग्लैंड
प्रदर्शन : 39.5-7-80-6, 20-1-58-1, 1 रन, 1 रन
नतीजा : इंग्लैंड 22 रन से जीता


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

दासुन शनाका (श्रीलंका, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

डेब्यू मैच : वनडे
कब : 16 जून 2016
कहां : डबलिन
विरुद्ध : आयरलैंड
प्रदर्शन : 9-0-43-5, 42 रन
नतीजा : श्रीलंका डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 76 रन से जीता


[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

जेक बॉल (इंग्लैंड, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

डेब्यू मैच : वनडे
कब : 7 अक्टूबर 2016
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
प्रदर्शन : 9.5-0-51-5
नतीजा : इंग्लैंड 21 रन से जीता

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]