UP:नाराज अखिलेश अब आर-पार के मूड में

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 दिसम्बर 2016, 08:00 AM (IST)

लखनऊ। मुलायम परिवार में थमा कलह का तूफान एकबार फिर से उठता हुआ दिख रहा है। अपने करीबीयों के टिकट कटने के बाद अब अखिलेश यादव आर-पार के मूड में दिख रहे हैं। गौरतलब है कि टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश को किनारे कर दिया। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कल यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 325 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस सूची में अखिलेश यादव के विश्वस्त और करीबीयों के नाम काट दिए गए।

ना ही टिकट बंटवारे में अखिलेश की सलाह ली गई। अरविंद गोप, पवन पांडे, अभिषेक मिश्र, रामगोविंद चौधरी, ये वो नाम हैं जो अखिलेश यादव के सबसे करीबी माने जाते हैं, लेकिन मुलायम सिंह ने इनके साथ-साथ अखिलेश खेमे के कई और नेताओं का टिकट काट दिया है।


अब इससे नाराज अखिलेश ने बुधवार रात आवास विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला को हटा दिया। ज्ञातव्य है कि सुरभि के पति शिवपाल यादव के करीबी बताए जाते हैं। ज्ञातव्य है कि कल मुलायम सिंह ने जो लिस्ट जारी की उसमें सुरभि के पति को सुल्तानपुर के लंबूहा सीट से टिकट दिया गया है।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

वहीं अखिलेश ने आज पार्टी विधायकों की बैठक भी बुलाई है। टिकट बंटवारे से नाराज अखिलेश ने कल कहा था कि वे नेताजी से फिर से विचार करने के लिए बात करेंगे। वहीं अखिलेश इस बात से भी नाराज हैं कि वह बुंदेलखंड की बबीना सीट से चुनाव लडना चाहते हैं लेकिन उस सीट पर भी मुलायम सिंह ने उम्मीदवार घोषित कर दिया। साथ ही मुलायम ने यह भी कहा कि सीएम का फैसला विधायक दल की बैठक में होगा।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]