टकराव से घबराई, अब एक सप्ताह पहले आएंगी, जानिये कौन आ रही

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 दिसम्बर 2016, 6:58 PM (IST)

ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की फिल्मों के टकराव ने अब बॉलीवुड के दूसरे सितारों को अपनी-अपनी फिल्मों के प्रति सचेत कर दिया है। इनके पहले और बाद में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया गया है। सबसे बडा बदलाव बॉलीवुड की डिंपल गर्ल ने किया है। उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म को अब एक सप्ताह पहले लाने का फैसला किया है।

[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष 20 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को अमेरिका से एक सप्ताह पहले भारत में प्रदर्शित किया जा रहा है। 20 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म अब भारत में 14 जनवरी को प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म का मुकाबला आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ओके जानू से हैं। 20 जनवरी को प्रदर्शित होने पर ‘ट्रिपल एक्स’ को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5 दिन का समय मिलता, क्योंकि 25 जनवरी को काबिल और रईस का प्रदर्शन होना है। ऐसे में इन फिल्मों के वितरक अपने सामने किसी भी हॉलीवुड फिल्म को स्थान देना पसन्द नहीं करते, लिहाजा ‘ट्रिपल एक्स’ को जो कमाई होने की उम्मीद है, वह पूरी तरह से टूट जाती।

[@ 2016 : बॉलीवुड में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप]

वाइकोम 18 ने अपनी फिल्म का प्रदर्शन 13 जनवरी नहीं करके 14 जनवरी को करने का निर्णय लेकर ओके जानू से होने वाले टकराव को टाल दिया है। इससे ओके जानू को बॉक्स ऑफिस पर एक दिन ज्यादा मिलेगा। हालांकि ओके जानू पूरी तरह से मल्टीप्लेक्स फिल्म है, उसे कम ही एकल सिनेमाघर वाले अपने यहां प्रदर्शित करेंगे, वहीं ट्रिपल एक्स फास्ट एण्ड फ्यूरिस की तरह है जिसे मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर भी प्रदर्शित करना चाहेंगे। ऐसे में ओके जानू के होने के बावजूद उनके व्यवसाय पर कोई फर्क नहीं पडेगा।

[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]

वैसे, यह पहले मौका नहीं हैं जब हॉलीवुड की फिल्मों का बॉलीवुड फिल्मों से टकराव हो रहा है। वर्ष 2016 में शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ के सामने डिज्नी की ‘द जंगल बुक’ का प्रदर्शन हुआ था,ख्जिसके कारण शाहरुख खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मात खानी पडी थी। हॉलीवुड फिल्मों का भारत सबसे बडा बाजार है। यहां का दर्शक इन फिल्मों का दीवाना है। हॉलीवुड फिल्मों के सामने यहां का युवा बॉलीवुड फिल्मों को कम तवज्जो देता है, जिसके कारण बॉलीवुड की फिल्मों को नुकसान होता है। इसके साथ ही दीपिका का के लिए भी यह पहला मौका नहीं है जब उनकी फिल्म टकराव में फंसी हो। गत वर्ष उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी का शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले से टकराव हुआ था। इस टकराव में उन्होंने शाहरुख खान को मात दे दी थी।

[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]