CM से मुलाकात के बाद प्रयाग में बैठक और गंगा पूजन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 दिसम्बर 2016, 10:55 AM (IST)

इलाहाबाद। प्रयाग में इस वर्ष माघ मेला और अगले वर्ष कुंभ के सकुशल व्यवस्था हेतु संतों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। लखनऊ से प्रयाग पहुंचने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरी के अगुवाई में अन्य अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ माघ मेला प्रशासन कार्यालय में बैठक हुई।
बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने अखाड़ों से जुडी हुई समस्याओं और मेले के दौरान होने वाले अस्थाई निर्माण को लेकर अपने सुझाव रखे और प्रशासन से उस खामियों पर काम करने के लिये कहा। [@ Exclusive: नोटबंदी: कालाधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी की आखिरी जंग]

बैठक में जमीन व सुविधाए समाधि स्थल का प्रस्ताव हुआ। इलाहाबाद जंक्शन समेत नैनी, प्रयाग, फाफामऊ तथा इलाहाबाद के अन्य स्टेशनों से भी ट्रेने चलाने, अखाड़ों की जमीनों को हाउस टैक्स मुक्त करने, अखाड़ों व मठों के पास मांस की बिक्री रोक पर भी रणनीति बनी।
संतो ने बताया कि अब संगम क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मार्गो पर फोरलेन पुल मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर दिया है। जिसका निर्माण अर्धकुम्भ मेले के पहले तक पूरा किया जाएगा।

[@ तिब्बतियों पर चाइना सरकार ने जारी किया मौत का फरमान]

2018 के अर्धकुम्भ को सफल बनाने के लिये संतो में गंगा पूजन किया। हालांकि इस पूजन पर कुछ संतो ने सवाल भी उठाये कि एक मास पूर्व भी गंगा पूजन किया गया था। इस पूजन का क्या अवचित्य था। हालांकि इस पूजन को कुंभ से जोड़कर सफाई दी गई है।

[@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]