‘दंगल’ समाप्त, चर्चा में ‘ट्यूबलाइट’, ‘टाइगर जिंदा है’ क्या टूटेगा रिकॉर्ड?

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016, 11:25 PM (IST)

प्रदर्शन पूर्व और प्रदर्शन बाद लगातार पूरे वर्ष चर्चाओं में रही आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ अपने सफलतम प्रदर्शन के बाद अब चर्चाओं से धीरे-धीरे गायब होने लगी है। ‘दंगल’ के प्रदर्शन के बाद अब दर्शकों की जुबा पर सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’ का नाम प्रमुखता से आ रहा है। सलमान खान की यह दोनों फिल्में आगामी वर्ष ईद और क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही हैं। दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर सफलता निश्चित है लेकिन कौन सी फिल्म कितना कमाएगी? क्या सलमान खान अपनी ही पहली प्रदर्शित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोडने में सफल होंगे और उसके बाद प्रदर्शित होने वाली ‘टाइगर जिंदा है’ के जरिए क्या वे ऐसे कीर्तिमान बनाने में सफल होंगे जो ‘दंगल’ और ‘ट्यूबलाइट’ से ज्यादा हों। यह प्रश्न इन दिनों सलमान खान के प्रशंसकों के साथ-साथ उन दर्शकों के जेहन में भी आने लगे हैं जो सिर्फ और सिर्फ बडे सितारों की फिल्मों को ही देखना पसन्द करते हैं। आगामी वर्ष 2017 में कुछ बडी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन फिल्मों को देखकर यह कहा जा सकता है कि वर्ष 2017 सलमान खान के नाम रहेगा।

[@ ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]

वैसे भी सलमान खान हर वर्ष अपने सभी प्रतियोगी सितारों पर भारी रहते हैं। उनकी फिल्म का व्यवसाय एक मात्र आमिर खान की फिल्म से कम होता है। सलमान रिकॉर्ड बनाते हैं और आमिर खान उस रिकॉर्ड को तोडते हैं। इस वर्ष सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड से ज्यादा का व्यवसाय करते हुए वैश्विक स्तर पर कुल मिलाकर 500 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। अगले वर्ष सलमान खान की दो बडी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। ईद के अवसर पर उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ प्रदर्शित होगी। कबीर खान के लेखन, निर्माण व निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन कितना करेगी यह वक्त के गर्भ में छिपा है। वैसे कबीर खान चाहेंगे कि उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ से ज्यादा कारोबार करे।

[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]

‘ट्यूबलाइट’ जहां वर्ष के मध्य में प्रदर्शित होगी, वहीं दूसरी ओर सलमान खान की दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ दिसंबर माह में क्रिसमस के मौके पर आएगी। लंबे वीकेंड के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी, यह तो तय है लेकिन यह सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ से ज्यादा का कारोबार करती है या नहीं, दर्शकों की जिज्ञासा का यह सबसे बडा प्रश्न है। ‘टाइगर जिंदा है’ वर्ष 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। सीक्वल का लेखन व निर्देशन अली का है। अली अब्बास जफर पर ‘सुल्तान’ के बाद भारी दबाव है। अब देखने वाली बात यह है कि सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाती है।

[@ एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में! ]

ट्रेड विश्लेषकों और बॉक्स ऑफिस को पूरा विश्वास है कि अकेले सलमान खान वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर 1000 करोड का कारोबार करने में कामयाब होंगे। यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है कि दोनों फिल्में दो सफलतम निर्देशकों की फिल्में हैं। बडे बैनर हैं जो अपनी फिल्म की सफलता की गारंटी हैं। कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ शीर्षक कुछ अटपटा लगता है, लेकिन कबीर और सलमान इस शीर्षक से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। इन दोनों का कहना है कि यह शीर्षक ‘कहानी’ के अनुरूप है। दर्शक पिछले आठ महीने से इस फिल्म के बारे में इतना पढ चुका है कि अब यह नाम उसे अटपटा नहीं लगता। बॉक्स ऑफिस की शंका निराधार है। सलमान खान का नाम शीर्षक से कहीं बढकर है।

[@ सनी लियोनी एक रूप ऐसा भी, देखकर होंगे आश्चर्यचकित]

‘टाइगर जिंदा है’ अपनी घोषणा के समय से ही चर्चाओं में है। आदित्य चोपडा ने बहुत शांति से अपनी सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल की घोषणा करके न सिर्फ बॉलीवुड को बल्कि दर्शकों को हैरान कर दिया। जब से इसकी घोषणा हुई है तभी से इसकी सफलता के अनुमान लगने शुरू हो गए हैं। ‘उम्मीद पर दुनिया कायम है’ उक्त ‘उक्ति’ बॉक्स ऑफिस पर भी फिट बैठती है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सलमान खान 2017 में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड की कमाई करने में कामयाब होंगे। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से सलमान खान आगामी 5 वर्ष तक बॉलीवुड पर और राज करेंगे।

[@ दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहतरीन फिर क्यों सुल्तान से पिछडी दंगल, जानिये]